Bigg Boss: शाहरुख खान की बेटी के साथ करण जौहर की मूवी में नजर आएंगे आसिम रियाज?

आसिम रियाज के गेम को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे थे. अब क्योंकि विजेता को चुना जा चुका है आसिम रियाज अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तलाश में निकल गए हैं.

Advertisement
आसिम रियाज आसिम रियाज

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता बन चुके हैं. शनिवार को सलमान खान ने जैसे ही विजेता की घोषणा की सोशल मीडिया पर लोग इसका विरोध भी करने लगे. ट्विटर यूजर्स का कहना था कि शो अन्य कंटेस्टेंट आसिम रियाज को जीतना चाहिए था.

सुहाना संग डेब्यू?

आसिम रियाज के गेम को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे थे.अब क्योंकि विजेता को चुना जा चुका है तो आसिम रियाज अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तलाश में निकल गए हैं. आसिम रियाज के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई हैं. मिस्टर खबरी की मानें तो आसिम रियाज बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की अगली किश्त में सुहाना खान और आसिम रियाज नजर आ सकते हैं. ये आसिम रियाज का बॉलीवुड डेब्यू होगा.

Advertisement

आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के नाम की शुरू से ही खूब चर्चा हो रही थी. गेम की शुरुआत में दोनों कंटेस्टेंट काफी अच्छे दोस्त थे. हालांकि बाद में दोनों की दोस्ती काफी खराब हो गई थी और वह एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए थे. दोनों की लड़ाई फिर इतनी ज्यादा हो गई कि शो के मेकर्स को भी उन्हें समझाना काफी मुश्किल हो गया.

ऑफ एयर होगा बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का शो! शॉकिंग है वजह

Fixed बिग बॉस विनर होने के आरोपों पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, हेटर्स को दिया जवाब

अब क्योंकि शो खत्म हो गया है और सभी कंटेस्टेंट अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए आगे बढ़ गए हैं तो ये आसिम रियाज के लिए एक बड़ा डेब्यू होगा. अगर स्टूडेंट ऑफ ईयर 3 बनती है तो इसे करण जौहर ही बनाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement