बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो है, जिसमें हर साल अलग-अलग इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी हिस्सा लेते हैं. फिलहाल टीवी पर बिग बॉस 13 चल रहा है, जिसने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. इस शो पर टीवी के कई फेमस एक्टर्स नजर आ चुके हैं. वहीं बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह जैसे बहुत से एक्टर्स अभी नजर आ रहे हैं.
हर साल बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत होने से पहले उसमें हिस्सा लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट सामने आती है. इस लिस्ट के सामने आने से पहले कई सेलिब्रिटीज के नाम का अंदाजा लगाया जाता है. शो के मेकर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई एक्टर्स को ऑफर देते हैं. खास बात ये है कि एक एक्टर सालों से बिग बॉस की लिस्ट में बना हुआ है, लेकिन उसे कभी शो पर लाने में मेकर्स कामयाब नहीं हुए.
शरद केलकर इसलिए ठुकराते हैं ऑफर
हम बात कर रहे है एक्टर शरद केलकर की. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए शरद ने बताया कि उन्हें हर साल बिग बॉस करने का ऑफर दिया जाता है. हालांकि अंत में वे हमेशा इस शो को ठुकरा देते हैं. उनका ऐसा करने का कारण भी जायज ही है. शरद का कहना है कि वे अपनी निजी जिंदगी को कैमरा से दूर रखते हैं और दिखावा नहीं कर सकते.
शरद ने ये भी कहा कि वे जैसे हैं वैसे ही रहना चाहते हैं और लोगों के सामने नकली बनकर नहीं आना चाहते. उनका कहना है कि वे 24 घंटे एक्टिंग नहीं कर सकते और जो नहीं है वैसा बनने की कोशिश भी नहीं कर सकते.
अजय देवगन संग कर रहे हैं काम
बता दें कि शरद केलकर जल्द ही अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शरद, छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. उनके साथ फिल्म में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान संग अन्य स्टार्स होंगे. तानाजी: द अनसंग वारियर, 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है और इसका क्लैश दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से होने जा रहा है.
aajtak.in