Bigg Boss 13: फैंस ने मिलाई सिद्धार्थ-शहनाज की कुंडली, ऐसा होगा भविष्य

शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस इन दोनों को टीवी ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी साथ देखना चाहते हैं. दोनों के फैंस इन्हें सिडनाज के नाम से बुलाते हैं और अब इन दोनों की कुंडली भी मिलवा चुके हैं. सिद्धार्थ और शहनाज के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी फैंस की फेवरेट बनी हुई है. ये दोनों ही लोग एक दूसरे को पसंद करते हैं और घर में दोनों को अलग कर पाना काफी मुश्किल है. ऐसे में लगता है कि फैंस ने इस जोड़ी के जन्म-जन्मांतर तक साथ रहने का फैसला कर लिया है.

जी हां, शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस इन दोनों को टीवी ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी साथ देखना चाहते हैं. दोनों के फैंस इन्हें सिडनाज के नाम से बुलाते हैं और अब इन दोनों की कुंडली भी मिलवा चुके हैं. सिद्धार्थ और शहनाज के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

ज्योतिषी ने मिलाई कुंडलियां

इस वीडियो में आप एक ज्योतिषी को सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शादी के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं. ज्योतिषी के मुताबिक, सिड और सना की लव स्टोरी और शादी सफल होगी. ज्योतिषी कहता है, 'देखिए इनकी (शहनाज गिल) की जो शादीशुदा जिंदगी है वो काफी अच्छी रहेगी, क्यूंकि ये खुद भी बहुत मिलनसार हैं. कभी-कभी अचानक से गुस्सा कर देती है, लेकिन दिल से बहुत साफ है और जो व्यक्ति दिल का साफ होता है उसका रिश्ता सभी से अच्छा होता है. तो शहनाज गिल का भी यही नजर आ रहा है, बॉन्डिंग अच्छी रहेगी सिद्धार्थ के साथ और जिस तरह की दोनों की कुंडली के जो ग्रह नक्षत्र मैच कर रहे हैं ये बड़ी मस्त ट्यूनिंग है.'

ज्योतिषी ने आगे कहा, 'मैंने देखा है कि इन दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग हो रही है और इनकी कुंडली में इनका मैच बहुत जबरदस्त हो रहा है. इसकी वजह से एक दूसरे के लिए अट्रैक्शन है, एक मैग्नेटिक इफेक्ट की जो एक दूसरे की तरफ खींचे चले जाते हैं. कुंडली भी ये बात बता रही है.

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस 13 में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे को खूब तंग कर रहे हैं तो वहीं सिद्धार्थ, मधुरिमा तुली के साथ भी खूब फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement