बिग बॉस 13 में पंजाबी इंड्स्ट्री की सिंगर, एक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना की एंट्री के बाद शहनाज गिल काफी हैरान-परेशान नजर आईं. हिमांशी को घर में देखकर शहनाज ने जिस तरह बर्ताव किया, उसे देखकर कंटेस्टेंट्स समेत दर्शक भी हक्के बक्के रहे गए. फूट-फूटकर रोने से लेकर खुद को पीटने तक शहनाज अपनी फ्रस्ट्रेशन निकालती हुई दिखाई दीं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहनाज और हिमांशी दोनों पंजाबी इंड्स्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. शो में शहनाज को कहते हुए सुना गया कि हिमांशी ने उनको बदनाम करने की कोशिश की थी. वहीं, घर में एंट्री करने से पहले हिमांशी ने भी शहनाज संग अपने विवादित रिश्तों के बारे में बात की.
क्या है शहनाज-हिमांशी के बीच विवाद?
हिमांशी ने बताया कि वे शहनाज को पर्सनली नहीं जानती हैं. उनके बीच प्रोफेशनल कॉम्पिटिशन है. बाला का प्रमोशन करने पहुंचीं भूमि पेडनेकर ने हिमांशी खुराना से शहनाज गिल संग उनकी लड़ाई पर सवाल किया. जिसपर हिमांशी ने कहा- ''मेरी शहनाज संग दिक्कत हुई थी. शहनाज का मेरे साथ एक्सपीरियंस बुरा रहा है. मेरा गाना I like it रिलीज हुआ था जो शहनाज को शायद पसंद नहीं आया था. उसपर इन्होंने कमेंट किया था. उससे मुझे फर्क नहीं पड़ा. बाद में शहनाज ने मेरे चेहरे, अपीयरेंस पर कमेंट किया. मुझे बॉडी शेम किया था. तब भी मैं चुप रही. इसके बाद उन्होंने लाइव आकर मेरी मां के कैरेक्टर पर बोला. तब मैंने अपना स्टैंड लिया था. तब मैंने भी रिएक्शन में कुछ बातें बोली थीं.''
बता दें कि अब शहनाज के कुछ पुराने वीडियोज सामने आए हैं. वीडियो में शहनाज हिमांशी को बॉडी शेम और उनके लिए गलत बातें बोलती दिख रही हैं. एक वीडियो में शहनाज गाने के जरिए हिमांशी को ओवरवेट बताकर उनकी तुलना हाथी से कर रही हैं. आप में वीडियो शहनाज को कहते हुए भी सुन सकते हैं- बुढ्डी घोड़ी लाल लगाम.
वहीं शहनाज के दूसरे वायरल वीडियो में वो हिमांशी की मां के कैरेक्टर के बारे में पंजाबी भाषा में गलत बोलते हुए दिखाई दे रही हैं. हालांकि वीडियो में शहनाज ने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन फैन्स का मानना है कि वो हिमांशी के लिए ही ये सब बोल रही हैं, क्योंकि हिमांशी ने जो इल्जाम शहनाज पर लगाए हैं वीडियो में वही सब चीजें साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं.
aajtak.in