बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने वाली शेफाली जरीवाला शो से एलिमिनेट हो गई हैं. 3 महीने बिग बॉस के घर में गुजारने के बाद फिनाले से कुछ समय पहले ही शेफाली का सफर शो में खत्म हो गया. बिग बॉस से बाहर आकर शेफाली ने आज तक को दिए इंटरव्यू में असीम रियाज संग अपने बॉन्ड के बारे में बात की.
शेफाली जरीवाला ने असीम संग अपने बॉन्ड के बारे में क्या बताया?
शेफाली जरीवाला से इंटरव्यू में पूछा गया कि हिमांशी खुराना के घर से निकलने के बाद उनकी और असीम की दोस्ती दुश्मनी में क्यों बदल गई? इस पर शेफाली ने कहा- हिमांशी और मेरी तरफ से असीम के साथ दोस्ती काफी सच्ची थी. लेकिन असीम ये लिए ये दोस्ती सिर्फ एक गेम थी.
Bigg Boss को बायस्ड मानते हैं विशाल आदित्य सिंह के भाई, शो के लिए कही ये बात
शेफाली ने कहा- सिद्धार्थ के साथ असीम की दोस्ती काफी चर्चे में थी, लेकिन उन्होंने सिद्धार्थ का भी इस्तेमाल किया. फिर उन्होंने सिद्धार्थ को साइड करके हिमांशी और मेरे साथ दोस्ती कर ली और हिमांशी के जाते ही वो रश्मि के पास चले गए.
Bigg Boss 13: शहनाज ने गाया रोमांटिक सॉन्ग, सुनकर टूट गई सिद्धार्थ की कुर्सी, फिर...
शेफाली ने असीम और अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए बताया-असीम बहुत ज्यादा प्रैक्टिकल हैं. उनमें इमोशन्स नहीं हैं. असीम घर के अंदर लोगों को सिर्फ इस्तेमाल करते हैं. असीम की इस बात से मुझे बहुत दुख भी पहुंचा था. मैंने असीम को उनकी गलती सुधारने के कई मौके दिए हैं. असीम की बदतमीजियां जब हद से पार जाने लगीं तब मैंने अपने लिए स्टैंड लिया और मैंने असीम से कहा कि प्लीज मुझसे दूर रहो.
aajtak.in