Bigg Boss 13: विशाल आदित्य सिंह की वजह से बेघर हुईं मधुरिमा तुली, बताया ये सीक्रेट

मधुरिमा ने कहा कि विशाल का उकसाना ही वो वजह थी जिसके चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि विशाल अब उनके लिए मायने नहीं रखते हैं.

Advertisement
मधुरिमा तुली मधुरिमा तुली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 का सफर अपने अंजाम से बस थोड़ा ही दूर है. घर में कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पटीशन और ज्यादा टफ हो गया है लेकिन उनका क्या जो घर से पहले ही बाहर हो चुके हैं? दरअसल जिस तरह घर के भीतर हर रोज कहानियां बन और बिगड़ रही हैं उसी तरह बाहर हो चुके कंटेस्टेंट्स के बीच भी समीकरण लगातार बदल रहे हैं.

Advertisement

विशाल के साथ झगड़े के चलते घर से बेघर हो चुकीं कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली और विशाल के बीच चीजें काफी हद तक बिगड़ चुकी हैं. मालूम हो कि मधुरिमा को झगड़े के दौरान विशाल को फ्राई पैन मारना महंगा पड़ा था और इसी के चलते उन्हें घर से एविक्ट कर दिया गया था. अब विशाल आदित्य सिंह भी घर से बेघर हो गए हैं.

नच बलिए 9 के वक्त से ही विशाल और मधुरिमा के बीच रिश्तों में डोर कभी मजबूत तो कढ़ी कमजोर होती नजर आई. बिग बॉस हाउस में भी चीजें कुछ ऐसी ही रहीं लेकिन अब दोनों के घर से बाहर आने के बाद जब मधुरिमा से इस बारे में बात की गई तो इस बारे में वह काफी क्लियर नजर आईं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक मधुरिमा ने विशाल से रिश्ता खत्म कर लिया है.

Advertisement

यौन उत्पीड़न मामले में गणेश आचार्य पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

कोर्ट के आदेश के बाद भी नष्ट नहीं हुई ये फिल्म, 60 साल बाद मिली रील

विशाल की वजह से हुईं बेघर

उन्होंने बताया, "बस बहुत हो गया. अब मेरी तरफ से रिश्ता खत्म हो चुका है." उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से चीजें वास्तविक रही हैं लेकिन विशाल लगातार उन्हें उकसाते और गुस्सा दिलाते रहे हैं. मधुरिमा ने कहा कि विशाल का उकसाना ही वो वजह थी जिसके चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि विशाल अब उनके लिए मायने नहीं रखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement