प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेयर ग्रिल्स ने बताया- 18 साल की उम्र में आया था भारत

बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बेयर ग्रिल्स से कहा कि आप पहली बार भारत आए हो. इस पर बेयर ने जवाब दिया कि मैं पहली बार भारत नहीं आया हूं. सबसे पहले 18 साल की उम्र में भारत आया था.

Advertisement
बेयर ग्रिल्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैन वर्सेज वाइल्ड शो के स्पेशल एपिसोड में बेयर ग्रिल्स का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.  दोनों की मुलाकात जिम कॉर्बेट में हुई. बेयर ग्रिल्स तय समय से 15 मिनट पहले ही पहुंच चुके थे. इसके बाद शो में पीएम मोदी की एंट्री होती है. पीएम मोदी ने कहा कि बेयर ग्रिल्स के साथ यह सफर काफी रोमांचक होने वाला है.  

Advertisement

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स से कहा कि आप पहली बार भारत आए हो. इस पर बेयर ने जवाब दिया कि मैं पहली बार भारत नहीं आया हूं. सबसे पहले 18 साल की उम्र में भारत आया था.

पीएम मोदी ने बताया कि अगर हम प्रकृति के साथ संघर्ष करेंगे तो मनुष्य भी खतरनाक लगेगा. पीएम मोदी ने बताया कि मनुष्यों के लिए जंगल, जीव जंतू और एनवायरमेंट बना रहे हैं.

मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ मिल कर एक भाला तैयार करते हैं और इसी दौरान बेयर पूछते हैं कि मैंने सुना है कि बचपन में आपने जंगलों में बहुत वक्त गुजारा है? मोदी कहते हैं कि मैं हिमालय जाता था. वह बताते हैं कि 17-18 साल की उम्र में मैंने घर छोड़ा. सोच रहा था क्या करूं क्या ना करूं. प्रकृति मुझे पसंद थी.

Advertisement

जंगलों में घूमने से कैसे बदले मोदी

बेयर जब पूछते हैं कि क्या इन चीजों का आपके अस्तित्व पर असर पड़ा तो जवाब में मोदी जवाब में कहते हैं कि आज भी वो ताकत है. बेयर मोदी से कहते हैं कि आप भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और मेरा काम है आपकी हिफाजत करना. मोदी को भाला देते हुए बेयर कहते हैं कि यदि कोई बाघ आपकी तरफ आता है तो आप इससे उसे मार दीजिए.

हालांकि मोदी जवाब देते हैं कि मेरे संस्कार मुझे मारने की इजाजत नहीं देते. इस पर जब बेयर भाला वापस लेने लगते हैं तो मोदी कहते हैं कि मैं इसे आपके लिए अपने पास रखूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement