जुनूनी प्रेम कहानी से परेश रावल के बेटे आदित्य रावल का डेब्यू, बमफाड़ ट्रेलर रिलीज

ये कहानी इलाहाबाद में सेट है. यहां नाटे यानी नसीर जमाल (आदित्य रावल) के चर्चे हर तरफ हैं. फिल्म का निर्देशन रंजन चदेल ने किया है. इसे देखना दिलचस्प होने वाला है.

Advertisement
आदित्य रावल-शालिनी पांडे आदित्य रावल-शालिनी पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक परेश रावल को पूरा देश जानता है. अब उनके बेटे आदित्य रावल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एंट्री करने जा रहे हैं. आदित्य Zee5 की ओरिजिनल फिल्म बमफाड़ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है और आपको इस फिल्म में क्या देखने को मिलने वाला है, आइए हम बताते हैं.

Advertisement

क्या है कहानी?

ये कहानी इलाहाबाद में सेट है. यहां नाटे यानी नसीर जमाल (आदित्य रावल) के चर्चे हर तरफ हैं. लोग उसे बमफाड़ कहते हैं. आदित्य की मुलाकात उसी की तरह एक बमफाड़ लड़की से होती है, जिसका नाम है नीलम (शालिनी पांडे). नीलम और नाटे का प्यार परवान चढ़ रहा है लेकिन ये प्रेम कहानी इतनी आसानी से पूरी होने वाली नहीं है. शहर में और भी लोग जो नीलम के दीवाने हैं और उन्हीं में आता है जिगर फरियादी.

अब जिगर और नाटे के बीच कौन नीलम को पाएगा? जिगर और नीलम का रिश्ता आखिर है क्या और इस फिल्म में क्या नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे यही देखने वाली बात है.

कोरोना को मात देकर घर लौटीं कनिका कपूर, ट्रोल्स ने नहीं छोड़ा पीछा

कैसा है ट्रेलर?

Advertisement

बमफाड़ का ट्रेलर अच्छा है. देखकर लगता है कि फिल्म में कुछ बढ़िया परफॉरमेंस की उम्मीद की जा सकती है. आदित्य रावल देखने में बिल्कुल अपने पिता का यंग वर्जन लग रहे हैं, लेकिन उनका काम कितना अच्छा है ये देखना दिलचस्प बात है. आदित्य के साथ-साथ ये एक्ट्रेस शालिनी पांडे की भी डेब्यू फिल्म है. फिल्म में रूरल रोमांस देखने को मिलेगा और तकरार भी बढ़िया होगी. एक रोमांटिक गाना आप ट्रेलर में सुनेंगे, जो कि काफी अच्छा है.

प्र‍ियंका चोपड़ा के पति निक को पसंद हैं समोसे, बताया कौन सी डिश है फेवरेट

आदित्य और शालिनी के अलावा फिल्म में गली बॉय एक्टर विजय वर्मा और सेक्रेड गेम्स एक्टर जतिन सरना भी हैं. फिल्म का निर्देशन रंजन चदेल ने किया है. कुल-मिलकर इस फिल्म को देखना दिलचस्प होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement