बालिका वधू के जगिया ने खरीदी अपने सपनों की गाड़ी, शेयर की फोटो

अविनाश ना सिर्फ बड़े हो गए हैं बल्कि काफी सफल एक्टर भी बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नई पोस्ट शेयर की है. पोस्ट के जरिए अविनाश ने बताया है कि उन्होंने अपनी सपनों की गाड़ी खरीद ली है. अविनाश ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज खरीदी है.

Advertisement
अविनाश मुखर्जी अविनाश मुखर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

सीरियल बालिका वधू को खत्म हुए सालों बीत गए हैं, लेकिन उस सीरियल में निभाया गया हर किरदार आज भी लोगों के मन में ताजा है. ऐसा ही एक किरदार था जगिया का जो अविनाश मुखर्जी ने बेहतरीन अंदाज में निभाया था. अब वो छोटा जगिया काफी बड़ा हो गया है और कई सुपरहिट सीरियल में काम भी कर चुका है.

Advertisement

बालिका वधू के जगिया ने खरीदी महंगी गाड़ी

अविनाश ना सिर्फ बड़े हो गए हैं बल्कि काफी सफल एक्टर भी बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नई पोस्ट शेयर की है. पोस्ट के जरिए अविनाश ने बताया है कि उन्होंने अपनी सपनों की गाड़ी खरीद ली है. अविनाश ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज खरीदी है. उन्होंने उस गाड़ी संग अपनी एक फोटो शेयर की है. अविनाश बता रहे हैं कि उन्होंने अपने बर्थडे पर खुद को ये गाड़ी गिफ्ट की है. 22 साल के अविनाश ने गाड़ी के साथ खड़े होकर पोज दिया है. अपनी खुशी को जाहिर करते हुए वे लिखते हैं- आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैंने इस बर्थडे पर अपनी एक बचपन की ख्वाहिश पूरी की है. मैं वो आपके साथ शेयर करना चाहता हूं. फिल्मफेयर ब्लैक लेडी से भी पहले ये मर्सिडीज बेंज मेरा सबसे कीमती तोहफा होगा. आप सभी के प्यार की वजह से मैं खुद अपनी पहली गाड़ी खरीद पाया हूं. वायरल हो रही इस फोटो में अविनाश का लुक भी चर्चा का विषय बना है. उन्होंने जो चश्मा पहना है, उन्हें देख ये कहा सकता है कि वे बिल्कुल कबीर सिंह जैसे लग रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टिव

अब इस समय फैन्स भी अविनाश की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने कम उम्र में इतनी महंगी गाड़ी अपनी मेहनत के बलबूते खरीद ली है. ऐसे में हर कोई उन से मोटिवेट हो रहा है. वैसे मालूम हो कि अविनाश इस समय छोटे पर्दे से जरूर दूर हैं, लेकिन वे लगातार सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ रूबरू होते हैं. वे अपने शोज से जुड़ी पुरानी यादें ताजा करते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement