सीरियल बालिका वधू को खत्म हुए सालों बीत गए हैं, लेकिन उस सीरियल में निभाया गया हर किरदार आज भी लोगों के मन में ताजा है. ऐसा ही एक किरदार था जगिया का जो अविनाश मुखर्जी ने बेहतरीन अंदाज में निभाया था. अब वो छोटा जगिया काफी बड़ा हो गया है और कई सुपरहिट सीरियल में काम भी कर चुका है.
बालिका वधू के जगिया ने खरीदी महंगी गाड़ी
अविनाश ना सिर्फ बड़े हो गए हैं बल्कि काफी सफल एक्टर भी बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नई पोस्ट शेयर की है. पोस्ट के जरिए अविनाश ने बताया है कि उन्होंने अपनी सपनों की गाड़ी खरीद ली है. अविनाश ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज खरीदी है. उन्होंने उस गाड़ी संग अपनी एक फोटो शेयर की है. अविनाश बता रहे हैं कि उन्होंने अपने बर्थडे पर खुद को ये गाड़ी गिफ्ट की है. 22 साल के अविनाश ने गाड़ी के साथ खड़े होकर पोज दिया है. अपनी खुशी को जाहिर करते हुए वे लिखते हैं- आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैंने इस बर्थडे पर अपनी एक बचपन की ख्वाहिश पूरी की है. मैं वो आपके साथ शेयर करना चाहता हूं. फिल्मफेयर ब्लैक लेडी से भी पहले ये मर्सिडीज बेंज मेरा सबसे कीमती तोहफा होगा. आप सभी के प्यार की वजह से मैं खुद अपनी पहली गाड़ी खरीद पाया हूं. वायरल हो रही इस फोटो में अविनाश का लुक भी चर्चा का विषय बना है. उन्होंने जो चश्मा पहना है, उन्हें देख ये कहा सकता है कि वे बिल्कुल कबीर सिंह जैसे लग रहे हैं.
अब इस समय फैन्स भी अविनाश की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने कम उम्र में इतनी महंगी गाड़ी अपनी मेहनत के बलबूते खरीद ली है. ऐसे में हर कोई उन से मोटिवेट हो रहा है. वैसे मालूम हो कि अविनाश इस समय छोटे पर्दे से जरूर दूर हैं, लेकिन वे लगातार सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ रूबरू होते हैं. वे अपने शोज से जुड़ी पुरानी यादें ताजा करते रहते हैं.
aajtak.in