आयुष्मान खुराना की बाला दूसरे हफ्ते भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. फिल्म के 14 दिन के कलेक्शन से यह साफ है कि बाला बहुत जल्द 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म ने पहले ही 100 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बाला का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. 14वें दिन गुरुवार को फिल्म ने 1.80 करोड़ की कमाई की है. यह मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 98.80 करोड़ हो गया है. हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी फिल्म 14 दिन से कम समय में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
बाला ने पहले हफ्ते में 72.24 करोड़ और दूसरे हफ्ते 26.56 करोड़ का कलेक्शन किया है. दूसरे हफ्ते भी सिनेमाघरों में बाला का क्रेज बना हुआ है.
आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर बाला को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को पहले दिन थिएटर्स पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसके पहले दिन का कलेक्शन 10.15 करोड़ था. पिछले दिनों बाला ने वर्ल्डवाइड लेवल पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. इस अचीवमेंट पर आयुष्मान ने दर्शकों को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की थी.
बाला की कहानी गंजेपन से परेशान एक आदमी की कहानी है. इसमें भूमि पेडनेकर ने सांवली लड़की का और यामी गौतम ने टिक-टॉक स्टार का किरदार निभाया है. फिल्म के माध्यम से डायरेक्टर अमर ने लोगों को एक मैसेज देने की कोशिश की है.
aajtak.in