करण जौहर का शो कॉफी विद करण-6 का अब तक का सफर शानदार रहा है. शो में सेलिब्रिटीज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातों का खुलासा करते हैं. हाल ही में बाहुबली फेम प्रभास, राणा दग्गुबती और एसएस राजामौली ने करण जौहर के शो में शिरकत की और इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब दिए. राजामौली ने ये भी बताया कि अगर बहुबली का निर्माण बॉलीवुड में किया जाएगा तो उसकी स्टार कास्ट में कौन होगा?
शो के रैपिड फायर राउंड में करण के इस सवाल पर एसएस राजामौली ने थोड़ा सोचते हुए कहा- '' बाहुबली के रोल में प्रभास और भल्लालदेव के रोल में राणा को रिप्लेस नहीं किया जा सकता है. मैं एक बार देवसेना के रोल में अनुष्का शेट्टी की जगह दीपिका पादुकोण को कास्ट करने के बारे में सोच सकता हूं.'' दीपिका बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग हर तरफ है. बॉलीवुड में फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में पूछे जाने पर प्रभास और राणा ने दीपिका पादुकोण का ही नाम लिया.
इसके अलावा प्रभास और राणा ने भी इस बात को स्वीकारा कि बाहुबली और भल्लालदेव के रोल में उनका कोई सानी नहीं है. यही दोनों कलाकार इसके साथ इंसाफ कर सकते हैं. शो में प्रभास ने अनुष्का के साथ अपने रिलेशनशिप पर भी खुलकर बात की. उन्होंने ये साफ कर दिया कि उनका अनुष्का के साथ कोई रिलेशनशिप नहीं है और दोनों बस एक दूसरे के दोस्त हैं.
aajtak.in