Rana Daggubati ने क्यों किया गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप? पहली बार बताई वजह

बाहुबली, बाहुबली-2 और मैं ही राजा मैं ही मंत्री जैसी फिल्मों में काम कर चुके राणा दग्गुबाती ने अपनी रिलेशनशिप और अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को लेकर पहली बार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बातचीत की.

Advertisement
राणा दग्गुबाती राणा दग्गुबाती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

राणा दग्गुबाती और त्रिशा काफी वक्त तक रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रहे. दोनों के रिश्तों को लेकर कई तरह की खबरें आईं और आखिरकार दोनों के रास्ते अलग हो गए. हालांकि राणा और त्रिशा दोनों ने ही अपने रिश्ते को कभी खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया लेकिन हाल ही में करण जौहर होस्टेड चैट शो कॉफी विद करण पर राणा दग्गुबाती ने इस रिश्ते को लेकर बात की. राणा ने यह भी बताया कि उन्होंने यह रिश्ता क्यों खत्म कर दिया.

Advertisement

करण जौहर ने जब राणा ने पूछा कि उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है तो बाहुबली एक्टर ने अपने सिगंल होने की बात कही. इसके बाद करण ने राणा से त्रिशा के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछे. शुरू में तो राणा ने सवालों को ये कहते हुए घुमा दिया कि वह कई सालों तक उनकी अच्छी दोस्त रही हैं, लेकिन बाद में उन्होंने रिश्ते को खत्म करने की वजह का खुलासा किया.

राणा ने कहा, "वह तकरीबन एक दशक तक मेरी अच्छी दोस्त रही हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और एक दूसरे को डेट भी किया है लेकिन शायद बात नहीं बन पा रही थी." इस शो पर राणा दग्गुबाती अपने दोस्त और बाहुबली को-स्टार प्रभास के साथ पहुंचे थे. इसी शो पर फिल्म बाहुबली के निर्देशक एस. एस. राजामौली भी मौजूद थे. राजामौली ने शो पर बताया कि प्रभास से पहले राणा दग्गुबाती शादी कर लेंगे.

Advertisement

निर्देशक ने कहा, "राणा बहुत तरीके से काम करता है. हर चीज को वह टुकड़ों और ढांचों में विभाजित कर देता है. उसकी जिंदगी कुछ इस तरह से चलती है कि 1-10 साल, 10-15 साल, 15-20 साल. शादी इसी का एक हिस्सा है और उसे इस बॉक्स में भी टिक करना है. इस बॉक्स में टिक लगाया जाएगा. राजामौली ने मजाक में कहा कि क्या पता यह उसका आखिरी टिक हो."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement