राणा दग्गुबाती और त्रिशा काफी वक्त तक रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रहे. दोनों के रिश्तों को लेकर कई तरह की खबरें आईं और आखिरकार दोनों के रास्ते अलग हो गए. हालांकि राणा और त्रिशा दोनों ने ही अपने रिश्ते को कभी खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया लेकिन हाल ही में करण जौहर होस्टेड चैट शो कॉफी विद करण पर राणा दग्गुबाती ने इस रिश्ते को लेकर बात की. राणा ने यह भी बताया कि उन्होंने यह रिश्ता क्यों खत्म कर दिया.
करण जौहर ने जब राणा ने पूछा कि उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है तो बाहुबली एक्टर ने अपने सिगंल होने की बात कही. इसके बाद करण ने राणा से त्रिशा के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछे. शुरू में तो राणा ने सवालों को ये कहते हुए घुमा दिया कि वह कई सालों तक उनकी अच्छी दोस्त रही हैं, लेकिन बाद में उन्होंने रिश्ते को खत्म करने की वजह का खुलासा किया.
राणा ने कहा, "वह तकरीबन एक दशक तक मेरी अच्छी दोस्त रही हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और एक दूसरे को डेट भी किया है लेकिन शायद बात नहीं बन पा रही थी." इस शो पर राणा दग्गुबाती अपने दोस्त और बाहुबली को-स्टार प्रभास के साथ पहुंचे थे. इसी शो पर फिल्म बाहुबली के निर्देशक एस. एस. राजामौली भी मौजूद थे. राजामौली ने शो पर बताया कि प्रभास से पहले राणा दग्गुबाती शादी कर लेंगे.
निर्देशक ने कहा, "राणा बहुत तरीके से काम करता है. हर चीज को वह टुकड़ों और ढांचों में विभाजित कर देता है. उसकी जिंदगी कुछ इस तरह से चलती है कि 1-10 साल, 10-15 साल, 15-20 साल. शादी इसी का एक हिस्सा है और उसे इस बॉक्स में भी टिक करना है. इस बॉक्स में टिक लगाया जाएगा. राजामौली ने मजाक में कहा कि क्या पता यह उसका आखिरी टिक हो."
aajtak.in