रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे सिंगर बादशाह, कॉन्क्रीट के स्लैब से जा टकराई गाड़ी

रैपर  बादशाह पटियाला के पास राजपुरा में हुई एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए.

Advertisement
बादशाह बादशाह

मनजीत सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

रैपर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह पटियाला के पास राजपुरा में हुई एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. यह हादसा सोमवार को उस वक्त हुआ जब बादशाह की कार राजपुरा  के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के इंटर सेक्शन पर बन रहे एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज से गुजर रही थी. कार की गति काफी तेज थी और चालक धुंध के कारण सड़क पर रखे गए कंक्रीट के स्लैब्स नहीं देख पाया.

Advertisement

इस दुर्घटना में बादशाह की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि वह खुद इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. कंक्रीट के स्लैब नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर रखे गए थे जिससे दुर्घटना का अंदेशा पहले ही बना हुआ था. गौरतलब है कि पानीपत-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को पूरा करने की अवधि मार्च 2011 में खत्म हो गई थी लेकिन इस परियोजना पर आज भी काम चल रहा है.

नेशनल हाईवे 1 पर सरहिंद और मंडी गोबिंदगढ़ के बीच भी सोमवार सुबह एक आर्मी ट्रक और कैमिकल लोडेड कैंटर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. घने कोहरे के चलते तकरीबन 50 वाहन एक दूसरे से टकराते चले गए. मशहूर रैपर बादशाह की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि एयरबैग्स के खुल जाने के चलते उन्हें कोई चोट नहीं लगी और वह सुरक्षित बच निकले.

Advertisement

यहीं पर हुई एक अन्य दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई है. दोनों ही दुर्घटनाएं घने कोहरे और घटी हुई विजिबलिटी के चलते हुईं. पुलिस ने बताया कि यहां हुईं दुर्घटनाओं में एक दर्जन से ज्यादा लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बिग बॉस के घर में जब बेहोश हुई हिमांशी खुराना, सामने आया नया वीडियो

आसिम रियाज के भाई ने सोनल को बोला- 'छपरी', सामने आई व्हाट्सऐप चैट

बता दें कि बादशाह का हाल ही में रिलीज हुआ गाना गरमी काफी वायरल हुआ है. इस गाने को उन्होंने रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के लिए बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement