जोधा अकबर फेम एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की बच्चे की फोटो

टीवी एक्ट्रेस जूही असलम के घर किलकारियां गूंजी हैं. उनके घर में खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. जूही के बेटे का जन्म 19 अगस्त को हुआ था. जूही ने बेटे की फर्स्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ये जानकारी दी.

Advertisement
जूही असलम जूही असलम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

टीवी एक्ट्रेस जूही असलम के घर किलकारियां गूंजी हैं. उनके घर में खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. जूही के बेटे का जन्म 19 अगस्त को हुआ था. जूही ने बेटे की फर्स्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ये जानकारी दी.

तस्वीर में जूही के पति करीम बेटे के पैरों पर किस करते हुए दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए जूही ने लिखा- 'हर पापा को ये याद रखना चाहिए कि एक दिन उनका बेटा उनके एग्जांपल को फॉलो करता है कि ना कि एडवाइस को.'

Advertisement

एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम मोहम्मद रहीम रखा है. बेटे के जन्म से जूही और उनके पति बेहद खुश है. बता दें कि जूही और करीम 9 अक्टूबर 2018 को शादी के बंधन में बधें थे. दोनों की शादी प्राइवेट सेरेमनी में सम्पन्न हुई थी.

प्रोफेशनल फ्रंट पर जूही कई फेमस टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. जूही जोधा अकबर, कुबूल है, इस प्यार को क्या नाम दूं, वॉरियर हाई, बढ़ो बहू जैसे शोज में दिखी हैं. एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा फेम शो बाबा ऐसो वर ढूंढो से मिली था. इस शो में वो विक्रांत मैसी के अपोजिट रोल में थी. जूही ने साल 2010 में इस शो से टीवी जगत में एंट्री की थी. इस सीरियल में जूही ने भारती नाम की लड़की का रोल निभाया था. जूही ने भारती का जो रोल निभाया था वो ऐसी लड़की थी जिसकी हाईट कम है.

Advertisement

असल जिंदगी में भी जूही की हाईट कम है. जूही की हाईट 3.5 फुट है. जूही की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement