प्रेग्नेंट हैं बा बहू और बेबी फेम एक्ट्रेस, रुबीना ने शेयर की गुड न्यूज!

टेलिविजन शो 'बा बहू और बेबी' फेम एक्ट्रेस बेनाफ दादाचंदजी के घर खुशियां आने वाली हैं. बेनाफ दादाचंदजी प्रेग्नेंट हैं. उनकी क्लोज फ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की.

Advertisement
बेनाफ दादाचंदजी और रुबीना दिलैक बेनाफ दादाचंदजी और रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

टेलिविजन शो 'बा बहू और बेबी' फेम एक्ट्रेस बेनाफ दादाचंदजी के घर खुशियां आने वाली हैं. बेनाफ दादाचंदजी प्रेग्नेंट हैं. उनकी क्लोज फ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की.

18 अगस्त बेनाफ के बर्थडे पर 'शक्ति- अस्तित्व एक एहसास की' लीड एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पुरानी फोटो शेयर की. फोटो शेयर करते हुए लिखा-  Bennnyyyyyy this yearrrrrr your bday is so so Special! Looks like I had an intuition then ....... @benafd."

Advertisement

फोटो में रुबीना, बेनाफ के पेट पर हाथ रखकर खड़ी हैं. तस्वीर के सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बेनाफ प्रेग्नेंट हैं. रुबीना और बेनाफ क्लोज फ्रेंड हैं. दोनों की बॉन्डिंग शानदार है.

बता दें कि बेनाफ इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधी थी. बेनाफ ने अपने चाइनीज बॉयफ्रेंड नॉर्मन हाउ से गुपचुप तरीके से शादी की थी.

रिपोर्ट्स के मुताबकि,  दोनों नौ साल तक रिलेशन में रहे थे. बेनाफ के हसबैंड नॉर्मन हाउ शेफ हैं. नॉर्मन का भारत में अपना एक रेस्त्रां है. शादी के बाद बेनाफ और नॉर्मन ने एक रिसेप्शन होस्ट किया था, जिसमें राकेश बापट, रिद्धि डोगरा, शरद केलकर और कीर्ति केलकर समेत कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे.

बेनाफ फिल्म 'हैलो', 'चाइना गेट' और 'बॉबी जासूस' में नजर आई हैं. टीवी सीरियल्स की बात करें तो 'बा बहू और बेबी' के अलावा, वे 'झांसी की रानी', 'छोटी बहू 2', 'ब्याह हमारी बहू का', 'सुमित संभाल लेगा' और 'ये मोह-मोह के धागे' में काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement