नेपोटिज्म पर आयुष्मान खुराना- प्रतिभाशाली हैं तो सबकुछ आसान, मैं सही समय पर था

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज हो गई है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आयुष्मान खुराना भी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान आयुष्मान ने नेपोटिज्म पर भी बातचीत की.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज हो गई है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आयुष्मान खुराना भी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान आयुष्मान ने नेपोटिज्म पर भी बातचीत की.

पिंकविला के मुताबिक, आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में कहा- "किसी के लिए भी ये सबसे अच्छा करियर है, और मुझे लगता है कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिभाशाली है, तो उसके लिए सब आसान होगा. यहां तक कि स्टार किड्स की भी अपनी परेशानियां हैं."

Advertisement

आयुष्मान ने कहा, "मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा फेज है. ये लिस्ट में होने के लिए बेस्ट करियर है. यदि आप प्रतिभाशाली हैं, तो आपको अपना हक मिलेगा. चाहे एक पत्रकार, एक अभिनेता, एक निर्देशक के रूप में हो. ये नेपेटिज्म के दायरे से परे है."

"यहां तक कि स्टार किड्स की भी अपनी मुसीबतें हैं. लेकिन मुझे लगता है कि एक कलाकार होने के लिए यह सबसे अच्छा युग है. मुझे लगता है, मैं सही समय पर सही जगह पर था."

आयुष्मान की ड्रीम गर्ल रिलीज हो गई है. फिल्म में आयुष्मान के अलावा नुशरत भरूचा, अन्नु कपूर और विजय राज अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म के राइटर और डायरेक्टर राज शांडिल्य हैं. फिल्म में राज भंसाली, मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, निधि बिष्ट और राजेश शर्मा जैसे सितारे भी हैं.

अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो आयुष्मान शूजित सरकार की बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधन और अमिताभ बच्चन के साथ गुलाबो-सिताबो में नजर आएंगे.

Advertisement

आष्युष्मान आखिरी बार आर्टिकल 15 में नजर आए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement