लॉकडाउन में बुजुर्गों तक कैसे पहुंचेंगी जरूरी दवाइयां? आयुष्मान खुराना ने बताया

आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाने का काम किया है. उन्होंने इस बात को लेकर जानकारी साझा की है कि कैसे लॉकडाउन में बुजुर्गों तक जरूरी दवाइयां आसानी से पहुंच सकती हैं.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

कोरोना वायरस जिस तरह से भारत में फैल रहा है लोगों के लिए मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ इस बीमारी से कई लोग ठीक भी हो रहे हैं तो वहीं कोरोना संक्रमण के कई सारे नए मामले भी आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर्स भी इस वायरस को लेकर काफी सचेत हैं और प्रशंसकों के बीच जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कोरोना वायरस की चपेट में बुजुर्ग ज्यादा आ रहे हैं. इसके मद्देनजर आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर जरूरी जानकारी साझा की हैं.

Advertisement

दरअसल हैपी टू हेल्प टास्क के तहत सीनियर सिटीजन की मदद की जा रही है. आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर इस बारे में बात करते हुए लिखा- हैपी टू हैल्प टास्क फोर्स NCWIndia द्वारा लिया गया एक बड़ा इनिशिएटिव है, जिसके माध्यम से उन बुजुर्ग नागरिकों की मदद की जाएगी जिन्हें लॉकडाउन की वजह से जरूरी दवाइयां लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आपको उन्हें helpatncw@gmail.com पर दवाइयों और जरूरी सामानों की डिटेल्स देनी होगी. कृप्या इस मैसेज को जरूरतमंदों तक पहुंचाएं.

डायरेक्टर जिसने अमिताभ को दिया एंग्री यंग मैन का रोल, बनाया सुपरस्टार

पंकज उधासः 6 साल की उम्र से शुरू किया था गाना, जल्द आएगी बायोग्राफी

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी आयुष्मान की फिल्म

एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर तो आयुष्मान खुराना लोगों को जागरुक कर ही रहे हैं साथ ही एक कलाकार होने के नाते वे सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को एंटरटेन करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में ये खबर सामने आई कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन संग आयुष्मान की फिल्म गुलाबो सिताबो को लॉकडाउन के चलते थिएटर में ना रिलीज कर के OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. पहली बार आयुष्मान सदी के महानायक संग ऑनस्क्रीन नजर आने जा रहे हैं. इस बात को लेकर प्रशंसकों के बीच काफी उत्साह भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement