अवरोध रिव्यू: उरी सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की कहानी जो पहले कभी नहीं देखी!

अवरोध की कहानी किसी से छिपी नहीं है. सीरीज में उरी हमला भी दिखाया गया है, भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक भी दिखाई गई है और राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर हुई चर्चा भी. लेकिन फिर भी अवरोध में कई ऐसी चीजे हैं जिनके बारे में पहले आपने ना सुना होगा और ना ही देखा होगा.

Advertisement
अवरोध द सीज विदिन अवरोध द सीज विदिन

सुधांशु माहेश्वरी

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
फिल्म:Avrodh - The Siege Within
3/5
  • कलाकार :
  • निर्देशक :Raj Acharya

2016 में हुए उरी आतंकी हमले की यादें आज भी अंदर तक झकझोर देती हैं. वहीं उस हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक गर्व से सीना चौड़ा कर देती है. विक्की कौशल ने साल 2019 में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए वीर जवानों के शौर्य के साथ न्याय किया था. उन्होंने सभी को दिखाया था कि कैसे भारतीय सेना ने अपने साहस के दम पर आंतकियों को नेस्तनाबूद कर दिया था. अब उस फिल्म के एक साल बाद उरी हमले पर एक वेब सीरीज बनकर तैयार है. हम बात कर रहे हैं अवरोध- द सीज विदिन की जिसमें अमित साध लीड रोल में हैं.

Advertisement

कहानी

अवरोध की कहानी किसी से छिपी नहीं है. सीरीज में उरी हमला भी दिखाया गया है, भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक भी दिखाई गई है और राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर हुई चर्चा भी. लेकिन फिर भी अवरोध में कई ऐसी चीजे हैं जिनके बारे में पहले आपने ना सुना होगा और ना ही देखा होगा. ये सीरीज सिर्फ एक आतंकी हमले को नहीं दिखाती है बल्कि उसके पीछे की साजिश, तैयारी सब कुछ शीशे की तरह साफ कर देती है. इसी तरह ये सीरीज सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भी नहीं है, बल्कि असल में इसके पीछे की कहानी है.

उरी आतंकी हमले में जैश का हाथ था, ये तो सभी को पता है, लेकिन ये सीरीज एक कदम आगे बढ़कर उस नेटवर्क के बारे में बताएगी जिसकी मदद से जैश ने ये आतंकी हमला किया. आपको पता चलेगा कि कैसे मासूम बच्चों के दिल में जहर भरा जाता है, कैसे उन्हें सेना के खिलाफ भड़काया जाता है, आजादी के नारे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. अवरोध में इन बारीकियों पर जोर दिया गया है.

Advertisement

फिल्म की खास बात

अवरोध द सीज विदन एक ऐसी सीरीज है जिसे देख आप ये तो कहेंगे कि आपको सबकुछ पता है लेकिन फिर भी आप अंत तक बंधे बैठे रहेंगे. आपको ये तो पता होगा कि आगे क्या होने वाला है, लेकिन फिर भी उसके बारे में जानने का उत्साह पूरे समय रहेगा. डायरेक्टर राज आचार्य की सीरीज में यही खास बात है कि हर घटना को इतनी बारीकी से दिखाया गया है कि उसे समझने की होड़ सभी को पूरे समय रहेगी. सीरीज में हाउज द जोश जैसे कोई ज्यादा दमदार डायलॉग्स नहीं हैं और ना ही इसमें ऐसे सीन्स होंगे कि आप एकदम इमोशनल हो जाएंगे. लेकिन अगर आप सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की कहानी जानना चाहते हैं, तो अवरोध देखेंगे.

एक्टिंग

सीरीज की आन बान और शान अमित साध हैं. मेजर विदीप सिंह के रोल में वे जानदार कहे जाएंगे. उनका काम बेहतरीन रहा है. पूरी सीरीज के दौरान अमित अपने किरदार में रमे नजर आते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोल में विक्रम गोखले ने भी न्याय किया है. उन्होंने ज्यादा कुछ करने की कोशिश नहीं की है, यही शायद काम करता भी दिखा है. एक्टर दर्शन कुमार भी सीरीज में आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं. अमित साध संग उनकी जोड़ी सभी का दिल जीत लेगी.

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम तक पहुंचाने में अहम रोल निभाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जैसा एक किरदार भी सीरीज में दिखाया गया है. ये किरदार नीरज काबी ने निभाया है. लेकिन सीरीज में उनका काम ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता. अब ये कहानी की कमी कह लीजिए या फिर किरदार गढ़ने में कोई गलती, लेकिन पूरी सीरीज में नीरज दर्शकों संग कनेक्ट होने में नाकाफी साबित हुए हैं.

वहीं पूर्व विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज के रोल में प्रवीना देशपांडे का अभिनय बढ़िया कहा जाएगा. खास तौर पर उन्होंने जिस अंदाज में यूएन में भाषण दिया, उसे सुन सभी को सुष्मा स्वराज की याद जरूर आ जाएगी. अवरोध में मधुरिमा तुली को भी अहम किरदार दिया गया है.वे एक पत्रकार बनी हैं जिन्हें सिर्फ और सिर्फ खबर से मतलब होता है. सीरीज में उनके रोल को काफी स्पेस और टाइम दिया गया है.

सुशांत के दोस्त का आरोप, रिया के खिलाफ झूठा बयान देने का परिवार ने डाला दबाव!

Shakuntala devi Review: सफलता के बीच अकेलापन का अंकुश, ऐसी थी ह्यूमन कंप्यूटर की असाधारण जिंदगी

डायरेक्शन

उरी जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद अवरोध बनाना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं था. लेकिन डायरेक्टर राज आचार्य ने बड़ी ही सटीकता से ये वेब सीरीज तैयार की है और उन्होंने ये दिखाया है कि कैसे विक्की की फिल्म से कुछ अलग दर्शकों को परोसा गया है. इस सीरीज में मसाला फैक्टर बिल्कुल भी नहीं है, अब कहने को ये बोर कर सकता है, लेकिन राज के सिर्फ दो फोकस हैं- सटीकता और सेना के शौर्य के साथ न्याय करना. वे दोनों ही काम में सफल कहे जाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement