Avengers Endgame का नया ट्रेलर, भारत में इस दिन होगी रिलीज

एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म 2018 में आई थी. अब इस सीरीज की एक नई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम भारत के सिनेमाघरों में 26 अप्रैल को रिलीज होगी. इसका नया ट्रेलर लॉन्च हो चुका है.

Advertisement
एवेंजर्स एंडगेम एवेंजर्स एंडगेम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म 2018 में आई थी. अब इस सीरीज की नई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम भारत के सिनेमाघरों में 26 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म का नया ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इसे इंडिया में रिलीज करने के लिए इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में डब किया गया है. हर  बार कि तरह इस बार भी ट्रेलर में दिख रहा है कि सभी सुपरहीरोज दुनिया की रक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं. इसके अलावा ट्रेलर में पिछले पार्ट के कुछ सीन्स को दिखाया जा रहा है जब 'थानोस' दुनिया की आधी आबादी को खत्म कर देता है.

Advertisement

बता दें कि पिछले पार्ट के क्लाइमेक्स में थानोस की एक चुटकी से आम लोगों के साथ कई सुपरहीरोज भी हवा में राख बनकर उड़ गए थे. लेकिन आयरनमैन, कैप्टन अमेरिका, ब्लैक विडो, आंटमैन बच गए थे. सुपरहीरोज की ये टीम दुनिया को बचाने के लिए एक बार फिर तैयार हैं. ट्रेलर में रॉबर्ट डाउनी और पेपर पॉट्स का नरेशन सुनाई दे रहा है. फिल्म का निर्देशन रूसो ब्रदर्स एंथोनी रूसो और जोए रूसो ने किया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस जेनिथ पेल्ट्रो आख‍िरी बार 'एवेंजर्स एंडगेम' में नजर आने वाली हैं. सीरीज में वो पेपर पॉट्स का किरदार निभा रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जेनिथ ने बताया था- मेरी उम्र बढ़ रही है. मैंने फिल्मों में जो भी काम किया है उसके लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं. 'आयरमैन' के पहले पार्ट से लेकर  एवेंजर्स सीरीज तक का सफर बहुत शानदार रहा. बता दें भारत में हॉलीवुड फिल्मों का एक बड़ा फैन क्लब है. मार्वल की हर फिल्मों को भारत में पसंद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement