एवेंजर्स एंडगेम का तूफान जारी, सलमान खान और रणवीर सिंह की फिल्मों का भी तोड़ डाला रिकॉर्ड

इस फिल्म ने भारत में दो दिनों में 100 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद महज 5 दिनों में 200 करोड़ का बिजनेस किया था. ये फिल्म देश में 300 करोड़ का बिजनेस भी कर चुकी है और जल्द ही 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

Advertisement
एवेंजर्स : एंड गेम एवेंजर्स : एंड गेम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

26 अप्रैल को रिलीज़ हुई एवेंजर्स : एंडगेम को दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा होगा कि ये फिल्म भारत में भी ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन करेगी कि सलमान और आमिर खान जैसे सितारों की फिल्मों के रिकॉर्ड्स खतरे में पड़ जाएंगे.

इस फिल्म ने भारत में दो दिनों में 100 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद महज 5 दिनों में 200 करोड़ का बिजनेस किया था. ये फिल्म देश में 300 करोड़ का बिजनेस भी कर चुकी है और जल्द ही 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, इस फिल्म का भारत में टोटल कलेक्शन 338.5 करोड़ हो चुका है. ये फिल्म अभी तक सलमान खान की सुल्तान, धूम 3 और पद्मावत जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

Advertisement

गौरतलब है कि ये फिल्म दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद टाइटैनिक को भी पछाड़ चुकी है. लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट ने टाइटैनिक में मुख्य भूमिका निभाई थी. 1999 में आई टाइटैनिक ने 2.18 बिलियन डॉलर्स की कमाई की है. इसके लगभग एक दशक बाद फिल्म अवतार ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और इस फिल्म ने 2.70 बिलियन डॉलर्स का बिजनेस कर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि एवेंजर्स : एंडगेम ने महज 9 दिनों में टाइटैनिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इस फिल्म ने अब तक 2.19 बिलियन डॉलर्स की कमाई कर ली है और इस फिल्म की नजर अब अवतार के रिकॉर्ड पर टिकी है.

टाइटैनिक और अवतार के निर्देशक जेम्स कैमरुन ने एवेंजर्स के मेकर्स को इस भारी सफलता के लिए बधाई दी है. हालांकि वे कुछ समय पहले सुपरहीरो फिल्मों की आलोचना करने के चलते सुर्खियों में आ गए थे.  उन्होंने कहा था कि मैं उम्मीद करता हूं कि एवेंजर्स का खुमार जल्द ही खत्म हो जाए. ऐसा नहीं है कि मुझे ये फिल्में पसंद नहीं हैं. पर मुझे ऐसा लगता है कि हमारे पास इससे बेहतर संवेदनशील  कहानियां भी हैं जिनमें हमें शहरों को ना उड़ाना पड़े या अनरियलिस्टिक तरीके से चीज़ों को दिखाने की जरुरत ना पड़े.

Advertisement

कैमरुन के इस कमेंट ने कई एवेंजर्स फैंस को निराश कर दिया था और जैसे ही एवेंजर्स एंडगेम ने कैमरुन की फिल्म टाइटैनिक को पछाड़ा, कई लोगों ने कैमरुन को ट्रोल करना शुरु कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement