अगर ये कहा जाए कि हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम साल 2019 की सबसे बड़ी फिल्म है तो इसमें कोई दोराय नहीं होगी. फिल्म ने जिस तरह की कमाई की है वो अद्भुत है. फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लिहाज से दूसरे नंबर पर आ गई है. ये अपने आप में एक कीर्तिमान है. बता दें कि वैश्विक कमाई के लिहाज से इस फिल्म से आगे अब सिर्फ एक फिल्म ही है. वो फिल्म है अवतार. दोनों फिल्मों की कुल कमाई में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म, अवतार का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.
कितनी है अवतार की कुल कमाई-
जेम्स कैमेरोन के निर्देशन में बनी फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से 1,93,43,12,88,000 रुपए की कमाई की थी और दुनियाभर में धमाल मचा दिया था.
एवेंजर्स एंडगेम ने अब तक कमाए हैं इतने-
एवेंजर्स एंडगेम की बात करें तो पहले से ही माना जा रहा था कि एवेंजर्स सीरीज की ये फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो जाएगी. मगर अब स्थिति असमंजस की आ गई है. क्योंकि फिल्म को रिलीज हुए भी काफी समय हो चुका है और अब रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल होता नजर आ रहा है. मगर अभी भी संभावनाएं बनी हुई हैं. बॉक्स ऑफिस मोजो एडवरटाइजिंक की रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की कमाई में अंतर 100 मिलियन यानी रुपए के लिहाज से देखा जाए तो लगभग 70 करोड़ का है.
भारतीय बाजार की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में भी बेहतरीन कमाई की. एवेंजर्स एंडगेम, भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई. एवेंजर्स ने 300 करोड़ और 350 करोड़ की कमाई की और भारतीय प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया.
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस एवांस, मार्क रुफालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जॉहान्सन, जेरेमी रीनीर, डॉन सिएडल, पाउल रुड, ब्राई लारसन, केरेन गिलान, डेनाई गुरिया, ब्रैडली कूपर और जोश ब्रोलिन जैसे कलाकार शामिल थे. फिल्म को काफी अच्छे रिव्यूज भी मिले.
aajtak.in