इतिहास रचने की ओर एंडगेम, दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाली बन सकती है फिल्म

मार्वल की सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 12,590 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह अवतार और स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकेंस फिल्म के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Advertisement
एवेंजर्सः एंडगेम एवेंजर्सः एंडगेम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

मार्वल की सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 12,590 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह अवतार और स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकन्स फिल्म के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अवतार ने दुनियाभर में 19,321 करोड़ और स्टार वॉर्स ने 14,319 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जिस तरह से एंडगेम कमाई कर रही है, इससे ऐसा लग रहा है कि यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.

Advertisement

Washington Post की मानें तो, फिल्म की ज्यादा कमाई करने के पीछे कई कारण है. पिछले 10 सालों में टिकट के दाम काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में देखा जाए तो अगर आज के समय में अवतार फिल्म रिलीज होती तो वह 3 अरब डॉलर यानी 20,000 करोड़ रुपये तक कमाई कर सकती थी. एंडगेम की अपेक्षा अवतार को कम स्क्रीन पर रिलीज किया गया था.

भारत में हॉलीवुड फिल्म का बड़ा मार्केट बनकर तैयार हो गया है. देश में एक बड़ा वर्ग है जो हॉलीवुड फिल्म को खासा पसंद करता है. भारत में जंगल बुक फिल्म ने जबरदस्त परफॉर्म किया था. इसने 38 मिलियन डॉलर यानी 26 अरब रुपये की कमाई की थी.

गौरतलब है कि यह एवेंजर्स एंडगेम, इंफिनिटी वार का सीक्वेल है. यह मार्वल की 22वीं फिल्म है. इसने भारतीय बाजार में अब तक 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रफेलो, स्कारलेट जोहानसन जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म का निर्देशन रूसो ब्रदर्स ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement