मार्वल की लेटेस्ट फिल्म एवेंजर्स : एंडगेम का रफ़्तार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी रुकने का नाम नहीं ले रही रही है. भारत में सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाने के बाद फिल्म कमाई का एक दूसरा बड़ा बेंचमार्क हासिल करने की ओर है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एवेंजर्स : एंडगेम भारत में हॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म है जो 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई आंकड़े साझा किए है. आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 372 करोड़ 56 लाख रुपये हो गई है. बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन भारत में 50 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म ने दो दिन में 100 करोड़, तीन दिन में 150 करोड़, पांच दिन में 200 करोड़ और सात दिन में 250 करोड़ की कमाई की थी. 10वें दिन यानी रविवार को एंडगेम 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बाद यह 2019 में 300 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म भी बन गई है. 10वें दिन की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जारी किए हैं. भारत में रिलीज के दूसरे हफ्ते भी फिल्म की शानदार कमाई जारी है. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म की कमाई 12.50 करोड़ और शनिवार को 18 करोड़ कमाई हुई. रविवार को 21 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई के साथ फिल्म का अब तक का कुल आंकड़ा 372 करोड़ 56 लाख रुपये हो चुका है.
सुपरहीरोज से सजी एवेंजर्स भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में बढ़िया कमाई कर रही है. टाइटैनिक को पछाड़कर एंडगेम दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर अभी भी "अवतार" काबिज है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में अवतार का रिकॉर्ड जल्द ही टूट जाएगा.
एस. सहाय रंजीत