थप्पड़ कांड पर बोले प्रकाश राज, 'कोई क्यों केजरीवाल पर वार करना चाहेगा'

मशहूर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज दिल्ली में आप पार्टी के समर्थन के सिलसिले में हैं. केजरीवाल थप्पड़ कांड पर उन्होंने अपनी राय व्यक्त की है

Advertisement
प्रकाश राज प्रकाश राज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने का एक नया मामला सामने आया है. दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान केजरीवाल को सुरेश नामक के एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया. सुरेश को समर्थकों ने पकड़ लिया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के मंझे हुए अभिनेता प्रकाश राज ने इस मामले पर टिप्पणी की है. बता दें कि कुछ समय पहले ही रिपोर्ट्स के माध्यम से ये सुनने में आया था कि प्रकाश आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

Advertisement

प्रकाश राज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ''ये सचेत कर देने वाली घटना है. क्यों कोई अरविंद केजरीवाल पर वार करना चाहेगा. मैं AAP पार्टी को इसलिए सपोर्ट करता हूं क्योंकि जनतंत्र के बारे में पार्टी अपनी राय रखती है. मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार हूं.''

इससे पहले आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया था कि प्रकाश राज पार्टी का समर्थन करेंगे. वे इस सिलसिले में पहली जनसभा को उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर में संबोधित करेंगे. राय ने कहा था कि प्रकाश, दिल्ली में 12 मई को होने वाले मतदान से पहले सभी सात लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे.

राय के अनुसार- पहले प्रकाश राज उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार दिलीप पांडे के पक्ष में शनिवार को प्रचार करेंगे. इसके बाद रविवार को वे नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बृजेश गोयल के साथ रोड शो करेंगे. इस दिन वह पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बीजेपी का खुल कर विरोध करते नजर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement