अपने बचपन के दिनों में क्या किया करते थे टीवी के राम, दिया ये जवाब

अरुण गोविल ने #AskArun सेशन के दौरान कई सारे रोचक सवालों के जवाब दिए. एक शख्स ने उनसे पूछा कि उनका बचपन कैसा था. टीवी के राम ने बताया कि वे बचपन में क्या करते थे.

Advertisement
अरुण गोविल अरुण गोविल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

दूरदर्शन पर रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण का पुन: प्रसारण खत्म हो चुका है.. इस मौके पर अरुण गोविल ने अपने प्रशंसकों के लिए #ASKARUN के नाम से एक सेशन रखा जहां पर उन्होंने अपने प्रशंसकों से रामायण से जुड़े हुए सवाल मांगे और उनके जवाब भी दिए. अरुण गोविल से एक शख्स ने उनके बचपन से जुड़ा सवाल पूछा जिसका एक्टर ने जवाब भी दिया.

Advertisement

एक शख्स ने #AskArun के तहत अरुण गोविल से पूछा कि आपना हमारे बचपन को शानदार बना दिया. मुझे ये बताइए कि आपका बचपन कैसा था. इसका जवाब देते हुए अरुण गोविल ने कहा- ''हमारा बचपन भी प्रभु के आशीर्वाद से भरा हुआ था. हम लोग रोज रामायण का पाठ किया करते थे. जय श्री राम.''

रामायण में 'राम' अरुण गोविल के कौन से हैं 2 पसंदीदा किरदार? किया खुलासा

अरुण गोविल ने आस्क अरुण सेशन के दौरान कई सारे रोचक सवालों के जवाब दिए. एक शख्स ने अरुण गोविल से पूछा कि कोरोना वायरस से कब पीछा छूटेगा प्रभु. इसका जवाब देते हुए टीवी के राम ने लिखा- ''सबके एफर्ट्स से जल्द ही छूटेगा.'' बता दें कि दूरदर्शन के बाद अब रामानंद सागर की रामायण का रिटेलिकास्ट स्टारप्लस पर किया जाएगा.

Advertisement

फिर लीलाएं रचेंगे श्रीकृष्ण, आज से टीवी पर शुरू होगा रामानंद सागर का ये हिट शो

अब आएगा रामानंद सागर का शो श्रीकृष्णा

बता दें कि दूरदर्शन पर रामायण का रिटेलिकास्ट खत्म हो चुका है जिस वजह से दर्शकों के बीच भारी मायूसी है. मगर रामायण भले ही दूरदर्शन पर नहीं आएगा पर इसका रिपीट टेलिकास्ट स्टारप्लस पर किया जाएगा. वहीं दूरदर्शन पर अब रामायण की जगह रामानंद सागर का ही सीरियल श्री कृष्णा आएगा. ये सीरियल रविवार रात 9 बजे से शुरू किया जाएगा. जबकी अगले दिन सुबह 9 बजे रिटेलिकास्ट किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement