सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को एक दूसरे को डेट करते हुए उनके हजारों फैन्स देखना चाहते हैं. अब ये दोनों रिश्ते में तो नहीं हैं लेकिन दोनों का रोमांटिक अंदाज एक म्यूजिक वीडियो के चलते फैन्स के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है.
हम बात कर रहे हैं भुला दूंगा गाने की, जिसके वीडियो में फैन्स के फेवरेट सिडनाज ने साथ काम किया है. बिग बॉस 13 में एक दूसरे के दोस्त बने सिद्धार्थ और शहनाज का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और जनता इसे खूब प्यार भी दे रही हैं.
आरती को कैसा लगा सिद्धार्थ का वीडियो?
हाल ही में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचर्जी ने इस वीडियो को लेकर बात की थी. अब सिद्धार्थ की दोस्त और एक्स बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट आरती सिंह ने इसपर अपनी राय दी है.आरती सिंह ने पिंकविला संग बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि वे बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल से बात नहीं की है. लेकिन दोनों का म्यूजिक वीडियो भूला देना उन्हें बहुत पसंद आया है.
इसके साथ ही आरती सिंह ने ये भी बताया कि वे खुद भी एक म्यूजिक वीडियो में काम करने वाली थीं. उन्होंने कहा कि उस म्यूजिक वीडियो में उन्हें 6 अप्रैल से काम शुरू करना था, लेकिन अब लॉकडाउन के चलते उसे आगे बढ़ा दिया गया है.
देवोलीना हुई थीं ट्रोल
याद दिला दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने सिद्धार्थ और शहनाज के म्यूजिक वीडियो की बुराई की थी. उन्होंने कहा था कि दोनों की केमिस्ट्री उन्हें कमजोर लगी. शहनाज की जगह अगर रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने भूला देना के वीडियो में काम किया होता, तो वो और बेहतर होती.
कोरोना के खिलाफ अमिताभ का ट्वीट- 'वायरस ढूंढ रहा घर, बाहर मत निकलो'
जब सलमान ने जला दी थी पिता की सैलरी, सलीम खान ने यूं किया था रिएक्ट
देवोलीना की इस बात पर सिद्धार्थ और शहनाज के फैन्स भड़क गए थे और उन्हें जमकर ट्रोल किया था. बता दें कि सिद्धार्थ और शहनाज के वीडियो को फैन्स का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ये वीडियो आसिम रियाज और हिमांशी खुराना को व्यूज के मामले में पीछे छोड़ चुकी है.
aajtak.in