कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने अपनी बिग बॉस जर्नी में बड़ा खुलासा किया था. आरती ने बताया था कि जब वे 13 साल की थीं उनके साथ रेप की कोशिश की गई थी. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने इस घटना की जानकारी होने से मना किया था. बाद में कृष्णा ने दावा किया था कि आरती के साथ रेप की कोशिश नहीं हुई थी.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में आरती सिंह ने कृष्णा के रिएक्शन पर जवाब दिया है. आरती ने कहा- कृष्णा मेरा भाई है. मेरा भाई और मां अपसेट हैं क्योंकि अभी मेरी शादी नहीं हुई है. कृष्णा ने ये नहीं बोला कि ये नहीं हुआ है. कृष्णा को लगता है कि मैंने बातों बातों में ज्यादा ही खुलासा कर दिया था. कृष्णा को लगता है कि मुझे बस 3 लाइनें बोलनी चाहिए थी, 10 नहीं. कृष्णा इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता था. उसने मेरे बयान को गलत नहीं बताया बल्कि वो प्रोटेक्टिव हो रहा था.
ब्रेकअप के बाद एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा के टैटू का क्या करेंगे पारस छाबड़ा? एक्टर ने बताया
आरती से इस बात को लेकर नाराज हैं उनकी मां
आरती ने आगे कहा- ये किसी भी भाई का नॉर्मल रिएक्शन है. मेरी मां भी काफी गुस्से में थीं. उन्हें लगता है जब वो बात खत्म हो गई थी तो फिर इसे दुनिया को बताने का कोई मतलब नहीं था. फिर मैंने अपनी मां को समझाया कि सोसायटी के लोगों के प्रति ये हमारी जिम्मेदारी है, समाज में कई लोग ऐसे हैं जिनमें ये सब बोलने की हिम्मत नहीं होती है.
पर्दे पर आसिम रियाज-सुहाना खान आएंगे साथ? करण जौहर ने दिया ये जवाब
क्या कहा था आरती सिंह ने?
आरती ने बिग बॉस में बताया था- जब मैं 13 साल की थीं तब मुझे घर में बंद कर मेरे साथ रेप करने की कोशिश की गई थी. घर पर काम करने वाले एक शख्स ने ही मेरे साथ ऐसा करने की कोशिश की थी. आरती सिंह जिस वक्त अपने साथ हुई इस खौफनाक घटना को बता रही थी, उनके हाथ कांप रहे थे. नेशनल टेलीविजन पर इतनी बड़ी बात को स्वीकार करने के लिए एक्ट्रेस की हिम्मत की तारीफ भी हुई थी.
aajtak.in