सारेगामापा लिटिल चैंप्स के फाइनलिस्ट रह चुके हैं अरमान मलिक, आज इंडस्ट्री में बड़ा नाम

अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई, 1995 को मुंबई में हुआ था. सिंगर अपना 25वां बर्थडे मना रहे हैं. साल 2006 में उन्होंने सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स में भाग लिया था और फाइनलिस्ट रहे थे.

Advertisement
अरमान मलिक अरमान मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

वैसो तो इस बात को लेकर काफी बहस छिड़ी रहती है कि सिंगिंग रिएलिटी शो से पॉपुलर हुए सिंगर्स कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं और उनके करियर का कुछ अता-पता नहीं होता. मगर कुछ सिंगर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने रिएलिटी शो से पहचान बनाई और खूब नाम कमाया. वे बॉलीवुड के लीडिंग सिंगर्स में भी शुमार हुए. अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल के अलावा इस लिस्ट में एक और सिंगर का नाम है जिसकी आवाज नई पीढ़ी द्वारा खूब पसंद की जा रही है. वो नाम है अरमान मलिक.

Advertisement

अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई, 1995 को मुंबई में हुआ था. सिंगर अपना 25वां बर्थडे मना रहे हैं. साल 2006 में उन्होंने सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स में भाग लिया था और फाइनलिस्ट रहे थे. इसके बाद से ही उनकी आवाज को पहचाना गया और उन्हें फिल्मों में गाने का मौका मिलने लगा. उन्होंने आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर से लेकर छोटी उम्र में ही भूतनाथ और चिल्लर पार्टी जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए थे. उनका पहला गाना था बम बम बोले मस्ती में डोले. ये गाना फिल्म की तरह ही सुपर डुपर हिट रहा था.

वीडियो: सलमान खान ने पूरी की चावल की खेती, फैंस बोले- रे सुल्तान

कपिल शर्मा शो की शूटिंग 4 महीने बाद शुरू, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया BTS वीडियो

Advertisement

इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे कई सारी फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं. साल 2014 में उन्होंने सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत के लिए गाया. सोना मोहपात्रा के साथ डुएट में गाया हुआ उनका गाना नैना सुपरहिट रहा और उन्हें मेल सिंगर के रूप में काम मिलना शुरू हो गया.

कई बड़ी फिल्मों के लिए गाए हैं गाने

इसके बाद वे उंगली, हेट स्टोरी 3, कपूर एंड सन्स, की एंड का, बागी, फोर्स 2, कमांडो 2, तुम्हारी सुलु, अक्टूबर, दे दे प्यार दे, कबीर सिंह, पति पत्नी और वो, आर्टिकल 15 और ये साली आशिकी जैसी फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं. अरमान मलिक की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और युवा पीढ़ी उनकी आवाज को काफी पसंद करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement