25 साल पहले ऐसे दिखते थे अर्जुन रामपाल, एक्टर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर मॉडलिंग के दिनों को याद किया है. यह फोटो 25 साल पहले की है जब अर्जुन मॉडल‍िंग किया करते थे.

Advertisement
अर्जुन रामपाल अर्जुन रामपाल

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

नेशनल लॉकडाउन में बॉलीवुड स्टार्स अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. कोई अपने बचपन की तस्वीरें साझा कर रहा है तो किसी को अपने बीते सुनहरे पल याद आ रहे हैं. एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी थ्रोबैक फोटो शेयर मॉडलिंग के दिनों को याद किया है. यह फोटो 25 साल पहले की है जब अर्जुन मॉडल‍िंग किया करते थे.

Advertisement

फोटो के साथ ही अर्जुन ने इसके कितने पुराने होने के बारे में भी बताया. उन्होंने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से सवाल पूछते हुए लिखा- 'मॉडलिंग के दिनों का थ्रोबैक...शायद 1995 या 1996 का है. क्या बोलते हो डब्बू रतनानी? कब की है?'. डब्बू ने भी जवाब देने में देरी नहीं की और इस फोटो की पूरी ड‍िटेल बता दी. डब्बू ने लिखा- 'मुझे अच्छी तरह याद है. ये हमारा एक साथ पहला शूट था. मैंने तुम्हारे साथ फोन पर इस शूट को फिक्स किया था. और हम लोग सीधे जैसलमेर में पहली बार मिले थे. वो 1995 था भाई'.

इस फिल्म से किया था एक्ट‍िंग डेब्यू

अर्जुन के फिल्मी कर‍ियर की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में प्यार, इश्क और मोहब्बत फिल्म से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसके बाद अर्जुन ने मोक्ष, दीवानापन, आंखें, दिल का रिश्ता, असंभव, एक अजनबी, डरना जरूरी है आदि कई फिल्मों में काम किया. उन्हें पिछली बार फिल्म पलटन में देखा गया था.

Advertisement

मुंबई लौटकर बेटियों संग वक्त बिता रहे अर्जुन रामपाल, शेयर की फोटो

एमी जैक्सन का फैमिली डे आउट, बेटे संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

हाल ही में अर्जुन लॉकडाउन में मुंबई अपने घर लौटे हैं. वे लॉकडाउन में करजत में फंस गए थे. दरअसल, वे करजत में अपनी फिल्म की शूट‍िंग कर रहे थे, जब लॉकडाउन का ऐलान किया गया. उन्होंने लॉकडाउन में वहीं रहना ही ठीक समझा. अर्जुन करजत में गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और बेटे अरीक संग थे. वहीं उनकी दोनों बेट‍ियां मायरा और माहिका मुंबई में थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement