पहले ही अलग होने वाले थे अर्जुन-मेहर, इस बात का था इंतजार

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने सोमवार को संयुक्त बयान देकर अपने 20 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया. दोनों आखिरकार अलग हो गए. लंबे समय से इनके साथ न रहने की खबरें आ रही थीं.

Advertisement
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने सोमवार को संयुक्त बयान देकर अपने 20 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया. दोनों आखिरकार अलग हो गए. लंबे समय से इनके साथ न रहने की खबरें आ रही थीं.

चार महीने पहले अर्जुन पत्नी मेहर से अलग रहने चले गए थे. वे एक सी-फेसिंग किराए के अपार्टमेंट में सेटल हो गए थे. मुंबई मिरर के अनुसार, अर्जुन को मेहर से अलग होने में इतना समय इसलिए लगा, क्योंकि वे अपनी बेटियों के मेच्योर होने का इंतजार कर रहे थे. अर्जुन और मेहर की दो बेटियां हैं, जिनके नाम मायरा और माहिका हैं.

Advertisement

शादी के 20 साल बाद पत्नी मेहर से अलग हुए अर्जुन रामपाल

अर्जुन-मेहर के 20 साल बाद अलग होने के बाद एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में अर्जुन रामपाल और मेहर ने शादी के बाद 1998 में एक सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इंटरव्यू में जब सिमी ग्रेवाल अर्जुन रामपाल से पूछती हैं कि मेहर के साथ इस रिलेशनशिप को लेकर वह कितना ईमानदार हैं, इस पर अर्जुन कहते हैं. ‘मुझे लगता है कि हर रिलेशनशिप पूरी तरह से सच्चाई और विश्वास पर ही बनता है. यह 100 फीसदी भरोसे पर चलता है. अगर आप इसे इसमें ईमानदारी नहीं दिखाएंगे तो इसे रिलेशनशिप कहने का कोई मतलब नहीं है और इसे झूठ कहा जाए.

Advertisement

कभी हॉस्टल रूम में पत्नी के पोस्टर लगाते थे अर्जुन, ऐसी थी लवस्टोरी

बता दें कि सुजैन, अर्जुन और मेहर पहले बहुत अच्छे दोस्त थे. कहा जाता है कि सुजैन और अर्जुन के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं, जिसके बाद अर्जुन और मेहर के रिश्ते में दरार आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement