प्रिया प्रकाश वारियर बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. वे 'श्रीदेवी बंगलो' मूवी से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर कुछ सीन्स को लेकर सुर्खियों में रहा था. ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म की कहानी श्रीदेवी की लाइफ से जुड़ी हुई है. इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था. मगर फिल्म के डायरेक्टर ने इस बात से इनकार किया था.
हाल ही में डायरेक्टर ने फिल्म की कास्ट को लेकर खुलासा किया है. फिल्म में सलमान खान के भाई अरबाज खान एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. 'श्रीदेवी बंगलो' के निर्देशक प्रशांत मामपुल्ली ने बताया कि अरबाज फिल्म में एक बॉलीवुड सुपरस्टार का रोल करते नजर आएंगे. इत्तेफाक की बात ये है कि फिल्म में उनका नाम अरबाज ही होगा. फिल्म की करीब 80 परसेंट शूटिंग हो चुकी है. फिल्म के आखरी शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में की जाएगी.
वैसे अरबाज खान इन दिनों अपने सुपरहिट प्रोजेक्ट दबंग में बिजी हैं. वे दबंग 3 का प्रोडक्शन कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा वे कॉमेडी सर्कस और पॉवर कपल जैसे रिएलिटी शो का भी हिस्सा होंगे.
'श्रीदेवी बंगलो' की बात करें तो फिल्म को एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ जोड़े जाने पर डायरेक्टर प्रशांत ने सफाई दी थी और इस बात को सिरे से नकारा था कि ये फिल्म सुपरस्टार श्रीदेवी के जीवन पर आधारित है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ये एक सस्पेंस थ्रिलर है और फिल्म की कहानी में रहस्य की कई परते हैं.
इसके अलावा इस मूवी के लिए सबसे पहले कंगना रनौत को कास्ट किया गया था. मगर उनके बिजी होने की वजह से फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर को शामिल किया गया.
aajtak.in