बालिका वधू नहीं करना चाहते थे अनूप सोनी, 3 बार किया था शो रिजेक्ट

फिल्मों में अधिकतर अनूप सोनी साइड रोल ही करते नजर आए. साथ ही उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया उनमें से अधिकतर चल नहीं पाई. इसके बाद अनूप ने छोटे पर्दे पर अपनी तकदीर आजमाई. यहां वे हिट रहे.

Advertisement
अनूप सोनी अनूप सोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

टीवी की दुनिया का एतिहासिक शो बालिका वधू छोटे पर्दे पर लौट आया है. शो री-टेलीकास्ट हो रहा है. शो की कहानी चाइल्ज मैरिज से इर्द-गिर्द घूमती है. शो में अनूप सोनी ने अहम किरदार निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं अनूप ये शो करना ही नहीं चाहते थे. उन्होंने इसे तीन बार रिजेक्ट कर दिया था.

अनूप ने बालिका वधू के लिए क्यों किया था इंकार?

Advertisement

पिकंविला की खबर के मुताबिक, अनूप ने कहा- उस वक्त मेरा एक शो CID स्पेशल ब्यूरो खत्म हो गया था और मैं एक ब्रेक लेना चाहता था. इसके अलावा, कलर्स ने उस समय शो लॉन्च नहीं किया था, इसलिए मैं शो को लेकर थोड़ा अनिच्छुक था. मुझे प्रोडक्शन हाउस और लेखकों से बहुत सारे फोन आए लेकिन मैंने 2-3 बार शो के लिए मना कर दिया क्योंकि मैं एक ब्रेक लेना चाहता था. लेकिन जैसा कि कहते हैं, जो होना तय है, वो होगा, इसलिए मैंने शो किया और ये आइकॉनिक हो गया.

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट की सोनाक्षी की फोटो, नाराज एक्ट्रेस ने पुलिस से की शिकायत

फैन्स के साथ तापसी पन्नू ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, लिखा ये स्पेशल नोट

वर्क फ्रंट पर अनूप ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म गॉडफादर से की थी. इसके बाद उन्होंने फिजा, दीवानापन, खुशी, शीन और कर्कश जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि, फिल्मों में अधिकतर वह साइड रोल ही करते नजर आए. साथ ही उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया उनमें से अधिकतर चल नहीं पाई. इसके बाद अनूप ने छोटे पर्दे पर अपनी तकदीर आजमाई. यहां वे हिट रहे.

Advertisement

उन्होंने बालिका वधू, सीआईडी, आहट और क्राइम पैट्रोल जैसे हिट शोज में काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement