अनुष्का शर्मा ने शेयर की पाताल लोक के डॉग्स की तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट

पाताल लोक के मुख्य किरदारों में से एक विशाल त्यागी उर्फ हथौड़ा त्यागी (अभिषेक बनर्जी) को डॉग लवर दिखाया गया है. विशाल त्यागी सीरीज में एक खूंखार हत्यारा होता है, लेकिन वह कुत्तों से बहुत प्रेम करता है.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

अनुष्का शर्मा की वेबसीरीज पाताल लोक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. पाताल लोक को पसंद करने के पीछे दर्शक वेबसीरीज का कंटेंट और जयदीप अहलावत की एक्टिंग बता रहे हैं. पाताल लोक में कई अहम मुद्दों पर ध्यान दिया गया है. पाताल लोक में डॉग्स को लेकर एक खास मैसेज भी दिया गया है.

पाताल लोक के मुख्य किरदारों में से एक विशाल त्यागी उर्फ हथौड़ा त्यागी (अभिषेक बनर्जी) को कुत्ता प्रेमी दिखाया गया है. विशाल त्यागी सीरीज में एक खूंखार हत्यारा होता है, लेकिन वह कुत्तों से बहुत प्रेम करता है. पाताल लोक के हिट होने के बाद अनुष्का शर्मा ने भी उन डॉग्स की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इसमें नजर आए थे.

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने इन डॉग्स की तस्वीरें शेयर करते हुए एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया है. अनुष्का ने लिखा, 'आप लोगों ने इन लड़के और लड़कियों को बहुत प्यार दिया. मैं इनके जीवन को सुधारने का समर्थन करती हूं और इसके लिए लगातार काम भी कर रही हूं ताकि ये भी गरिमा से जी सकें. अगर आप लोग भी इनकी मदद करना चाहते हैं तो कुछ संस्थाओं की सूची मैं आप लोगों के साथ साझा कर रही हूं.'

प्रवासी मजदूरों के हालात पर अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो, सुनाई कविता

दूरदर्शन पर 'फ्लॉप शो' देखकर खुश हैं जसपाल भट्टी की पत्नी, बोलीं- फिर जवान हो गई

अनुष्का शर्मा ने पहली बार डॉग्स के लिए इस प्रकार की वीडियो शेयर नहीं की है. इससे पहले भी अनुष्का स्ट्रीट डॉग्स की हक की आवाज उठाती रही हैं. पाताल लोक में तो अनुष्का ने बिल्कुल अलग मैसेज देने की कोशिश की है. सीरीज में तो हथौड़ा त्यागी को गुरु को यहां तक कहते दिखाया गया है, 'जो व्यक्ति कुत्तों को प्यार करता है, वह अच्छा आदमी होता है. कुत्ते जिस व्यक्ति को प्यार करते हैं, वह अच्छा आदमी होता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement