बेस्ट 100 में शामिल अनुराग कश्यप की फिल्म, तो फिर किसलिए दुखी हैं निर्देशक?

अनुराग ने इंस्टाग्राम पर लिखा - मैं इस लिस्ट में जगह बनाकर खुश हूं लेकिन मैं जानता हूं कि ये मेरी लिस्ट नहीं होती. कितनी ही मेरी पसंदीदा फिल्में हैं जो मेरी फिल्म से नीचे मौजूद हैं और क्रिस्टोफर नोलन की डार्क नाइट को 98 नंबर की जगह इस लिस्ट में काफी ऊपर होना चाहिए था.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को प्रतिष्ठित अखबार द गार्डियन की 21वीं शताब्दी की बेस्ट 100 फिल्मों में स्थान मिला है. अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर इस बात की घोषणा की है. खास बात ये है कि ये भारत की इकलौती फिल्म है जो इस लिस्ट में जगह बना पाई है. कश्यप की इस फिल्म को इस लिस्ट में 59वां स्थान मिला है.  हालांकि वे एक बात से थोड़ा दुखी नज़र आए

Advertisement

अनुराग ने इंस्टाग्राम पर लिखा - मैं इस लिस्ट में जगह बनाकर खुश हूं लेकिन मैं जानता हूं कि ये मेरी लिस्ट नहीं होती. कितनी ही मेरी पसंदीदा फिल्में हैं जो मेरी फिल्म से नीचे मौजूद हैं और क्रिस्टोफर नोलन की डार्क नाइट को 98वें नंबर की जगह इस लिस्ट में काफी ऊपर होना चाहिए था. मैं इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद फिल्म से पूरी तरह इत्तेफाक रखता हूं.  ये फिल्म 21 वीं शताब्दी की मेरी फेवरेट फिल्म है.

उन्होंने ये भी कहा कि ये वही फिल्म है जिसने मेरी फिल्ममेकिंग जिंदगी को बर्बाद कर दिया क्योंकि इसकी वजह से लोगों से मेरी उम्मीदें बहुत ज्यादा बढ़ गईं और उसके बाद से ही मेरी हर फिल्म के साथ ऐसा ही रहा है और मैं हमेशा से इस इमेज को ब्रेक करने की कोशिश कर रहा हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं एक ना एक दिन अपने प्रयास में सफल हो जाऊंगा. अनुराग की इस उपलब्धि पर एक्स वाइफ कल्कि केकलां और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने बधाई दी. इसके अलावा डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement