अनुपम खेर ने हिंदी के बारे में कही ये रोचक बात, वायरल हुआ ट्वीट

बॉलीवुड में लगभग 4 दशकों से अपने अभिनय के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर हिंदी दिवस के मौके पर अपनी भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कुछ शब्द लिखे हैं.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

पुनीत उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

बॉलीवुड में लगभग 4 दशकों से अपने अभिनय के तरह-तरह के रूप दिखा अनुपम खेर लोगों का मनोरंजन करते आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदी दिवस के मौके पर अपनी भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कुछ शब्द लिखे हैं.

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडेल पर लिखा- ऊंच नीच को नहीं मानती हिन्दी... इसमें कोई भी कैपिटल या स्माल लैटर नहीं होता... सब बराबर होते हैं !! साथ ही आधे अक्षर को सहारा देने के लिए पूरा अक्षर हमेशा तैयार रहता है. जय हो.

Advertisement

अनुपम खेर उन चुनिंदा अभिनेताओं में हैं जो हिंदी भाषा में बड़ी बेबाकी और सरलता से डायलॉग बोलने के लिए जाने जाते हैं. अनुपम ने 400 के करीब हिंदी फिल्मों में तरह-तरह के रोल प्ले किए हैं. इस भाषा से उनका गहरा वास्ता रहा है.

अभी भी वो लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं. कुछ ही समय पहले वो अय्यारी में नजर आए थे. हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म द एक्सिडेंटियल प्राइम मिनिस्टर को लेकर चर्चा में रहे. फिल्म में वो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement