Anupam Kher on Naseeruddin Shah: 'और कितनी आजादी चाहिए?'

Anupam Kher on Naseeruddin Shah एक्टर अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह वाले मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में धार्मिक पहचान की राजनीति और आम आदमी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद तमाम संगठनों उनके विरोध में आ गए.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिए गए बयान के बाद से उन्हें चारों तरफ से आलोचनाओं का समना करना पड़ा रहा है. कई राजनीतिक संगठनों के बाद अब एक्टर अनुपम खेर की इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है.

एएनआई के मुताबिक, अनुपम खेर ने कहा, ' देश में इतनी आजादी है कि सेना को अपशब्द कहे जा सकते हैं. एयर चीफ की बुराई की जा सकती है. सैनिकों पर पथराव किया जा सकता है. इस देश से और कितनी आजादी चाहिए? उन्हें (नसीरुद्दीन शाह) जो कहना था वो उन्होंने कह दिया. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो सच है.'  वहीं कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक्टर के सपोर्ट में आ रहे हैं. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया में अपनी बात रखी है. दोनों एक्ट्रेस ने ट्वीट कर नसीरुद्दीन का समर्थन किया है.

Advertisement

ऋचा ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, 'लोग एक्टर्स से पूछते हैं कि वो खुलकर क्यों नहीं बोलते हैं. असल में जब एक्टर्स बोलते हैं तो ऐसा ही होता है. एक्टर्स भी टैक्स भरते हैं. उनके पास अपनी अपनी हर बात रखने का हर अधिकार है.'

वहीं स्वरा भास्कर ने भी नसीरुद्दीन शाह के बयान का सपोर्ट करते हुए लिखा, ''हमारा घर है, हमें यहां से कौन निकाल सकता है!''

क्या है पूरा मामला?

नसीरुद्दीन शाह ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कहा था, "समाज में जहर फैला हुआ है. जिस तरह से माहौल है मुझे मेरे बच्चों की फिक्र होती है. कभी भीड़ ने उन्हें घेर कर पूछ लिया कि तुम हिंदू हो या मुसलमान. वो इसका जवाब नहीं दे पाएंगे. क्योंकि हमने (पत्नी रत्ना शाह) अपने बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी है. देश में गाय की मौत को ज्यादा अहमियत दी जाती किसी पुलिस अधिकारी की मौत से." 

Advertisement

कुछ धार्मिक संगठनों और शिवसेना ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. शिवसेना ने कहा कि नसीरुद्दीन को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. ये गलत है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को कथित गोकशी के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान किसी ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. इसी के चलते शाह ने गुरुवार को वीडियो जारी कर बयान दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement