सिंगिंग के बाद अनूप जलोटा का एक्टिंग डेब्यू, पाताल लोक में बने बाहुबली नेता

पाताल लोक में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने एक बहुबली नेता का रोल प्ले किया है. भले ही उनका रोल शो में छोटा हो मगर उन्होंने एक दबंग नेता का रोल प्ले किया है जो वेब सीरीज में एक अहम किरदार है.

Advertisement
अनूप जलोटा अनूप जलोटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

अमेजन प्राइम पर जबसे पाताल लोक रिलीज हुई है तबसे लोगों के बीच बस इसी की चर्चा चल रही है. लोगों को ये वेब सीरीज काफी पसंद आ रही है. पाताल लोक एक ऐसी वेब सीरीज है जिसने मीडिया से लेकर पुलिस, पॉलिटिक्स से लेकर क्राइम तक की ना जाने कितनी गिरहें एक-एक कर के खोल दी हैं. हर एक चीज को बेहद बारीकी से दिखाया गया है. मजेदार बात ये है कि इसकी कास्ट में ज्यादा नामचीन एक्टर नहीं रखे गए हैं. मगर ऐसे एक्टर्स रखे गए हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस किया है. वेब सीरीज की कास्ट में एक बात जो सबसे ज्यादा चौंकाती है वो ये है कि इसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा भी नजर आए हैं.

Advertisement

पाताल लोक में अनूप जलोटा ने एक बहुबली नेता का रोल प्ले किया है. भले ही उनका रोल शो में छोटा हो मगर उन्होंने एक दबंग नेता का रोल प्ले किया है जो शो में काफी अहम भी है. वे बालकिषण वाजपेई के रोल में नजर आए. एक ऐसा नेता जो कि पूरी तरह से करेप्ट है. दिखावे के लिए तो वो नीची जाति के लोगों के घर जाकर खाना खाता है मगर उसके बाद वो खुद को गंगाजल से स्नान करता है. और अगर कोई मीडिया एजेंसी इसका विरोध करती है तो उसका बुरा हाल करवा देता है. इस दबंग नेता के रोल में अनूप जलोटा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित तो किया ही साथ ही उन्होंने रोल के साथ पूरा इंसाफ भी किया है.

जब रोमांटिक सीन से पहले हुमा ने नवाज को कहा था भाई, एक्टर ने कर दी शिकायत

Advertisement

बिग बॉस 12 में आए थे नजर

भजन सम्राट के नाम से मशहूर अनूप जलोटा तब अचानक सुर्खियों में आए जब उन्होंने सलमान खान के पॉपुलर गेम शो बिग बॉस 12 में सिरकत की. इस शो में वे अपनी स्टूडेंट जसलीन मथारू के साथ नजर आए. शो में इस जोड़ी ने धमाल मचा दिया और अफेयर की वजह से शो से बाहर इस जोड़ी ने खूब सुर्खियां बंटोरी. मगर जब अनूप जलोटा शो के बाहर आए तो उन्होंने इस बात पर सफाई दी कि जसलीन के साथ उनका अफेयर फेक था और बस शो का एक पार्ट था. दोनों का रिश्ता स्टूडेंट-टीचर का ही है.

Ramayana 18th may update: अयोध्या वापस नहीं लौटे राम-सीता, राजा दशरथ का हुआ निधन

फिल्मों में डेब्यू को भी तैयार अनूप जलोटा

बता दें कि साल 2019 से ही ऐसी खबरें चल रही हैं कि एक्टर अनूप जलोटा अपनी स्टूडेंट जसलीन मथारू के साथ फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम ''वो मेरी स्टूडेंट है रखा गया है.'' फिल्म को साल 2020 में रिलीज करने की तैयारी थी. अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म लॉकडाउन के चलते थियेटर में रिलीज की जाएगी या इसे भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. अभी फिल्म पूरी नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement