हिंदी फिल्मों के सीनियर एक्टर जल्द छोटे पर्दे पर नजर आने जा रहे हैं. ये पहली बार नहीं होगा, अनु कपूर छोटे पर्दे पर करीब 12 साल बाद वापसी करेंगे. अनु कपूर टीवी शो अनुपमा में नजर आने वाले हैं. इससे पहले अनु कपूर एकता कपूर की वेब सीरीज होम में भी भी नजर आए थे. भोपाल में जन्मे अनु कपूर फिल्मों के अलावा टीवी और रेडियो पर भी सक्रिय रहे हैं. रेडियो पर होस्ट करते हुए गानों के पीछे की कहानी बताने के लिए अनु कपूर बहुत फेमस रहे हैं.
अनु कपूर के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 1983 साल में फिल्म मंडी से अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. उस फिल्म में शबाना आजमी जैसी एक्टर्स के बीच लोगों ने उन्हें अच्छी तरह से पहचाना था. उनकी फिल्म एक रुका हुआ फैसला भी काबिले तारीफ थी. इस फिल्म से उनके करियार को उड़ान मिली. उस फिल्म अनु कपूर ने अपनी उम्र से बड़े शख्स का रोल प्ले किया था और एक्टिंग से खूब तारीफ बटोरीं थीं.
असुर के बाद 'अ मैरिड वुमन' में नजर आएंगी रिद्धि डोगरा, होगा चैलेंजिंग किरदार
गोलमाल फन अनलिमिटेड को हुए 14 साल, तुषार कपूर ने रोहित-अजय को कहा थैंक्स
हाल के कुछ वर्षों में अनु कपूर उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने विक्की डोनर की थी. विक्की डोनर, एक अलग कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म में उन्होंने एक ऐसे डॉक्टर का किरदार निभाया था जो कि स्पर्म डोनेशन के लिए इंसान खोजता है. आयुष्मान के साथ उनकी ट्यूनिंग अच्छी बैठी थी और डॉक्टर चड्ढा के किरदार में उन्हें फिर पहचान मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा वो फिल्म ड्रीम गर्ल में भी आयुष्मान खुराना के साथ दिखे थे. इस फिल्म में भी अनु कपूर परफेक्ट थे.
टीवी पर कर रहे वापसी
ऐसा पहली बार नहीं कि अनु कपूर छोटे पर्दे पर आ रहे हैं. अनु कपूर परमवीर चक्र, जलसा, जुनून, अजनबी और अंताक्षरी जैसे शोज में नजर आए. अंताक्षरी को अनु कपूर ने होस्ट किया था. इस शो को काफी फेम मिला था. अन्नू कपूर 12 साल बाद छोटे परदे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वो 2008 में आए रियलिटी शो 'छोटा पैकेट बड़ा धमाल' में जजिंग करते दिखए थे. अनु कपूर ने रोडियो, थिएटर में भी काम किया है. अनु कपूर की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है.
aajtak.in