BB: रश्मि देसाई को इस एक्ट्रेस का सपोर्ट, अरहान पर सोच-समझकर फैसला लेने की दी सलाह

10वें वीक की शुरुआत में अरहान खान ने रश्मि को प्रपोज किया. लेकिन हफ्ते में अंत में रश्मि देसाई को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा. एक पल में उनका दिल टूट गया.

Advertisement
रश्मि देसाई रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

बिग बॉस के बीते हफ्ते की सबसे बड़ी हाईलाइट रश्मि देसाई रहीं. 10वें वीक की शुरुआत में अरहान खान ने रश्मि को प्रपोज किया. दोनों के खुल्लम खुल्ला प्यार की काफी चर्चा हुई. लेकिन हफ्ते में अंत में रश्मि देसाई को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा. एक पल में उनका दिल टूट गया.

वीकेंड के वारे में होस्ट सलमान खान ने अरहान खान को बेनकाब किया. अरहान की शादी, बच्चे और लोन का खुलासा हुआ. ये सब जानकर रश्मि के पैरों तले जमीन खिसक गई. रश्मि के फैंस समेत इंडस्ट्री से जुड़े एक्ट्रेस के फ्रेंड्स उनके सपोर्ट में उतरे हैं. रश्मि की खास दोस्त अंकिता लोखंडे ने उन्हें सोच समझकर अपना फैसला लेने की सलाह दी है.

Advertisement

अंकिता ने किया रश्मि को सपोर्ट

अंकिता लोखंडे ने इंस्टा स्टोरी पर रश्मि-अरहान संग सलमान खान की बातचीत का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “भगवान भला करे. रश्मि स्ट्रॉन्ग रहो और सोच समझकर अपना फैसला लो”. अंकिता लोखंडे से पहले एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी भी रश्मि देसाई को सपोर्ट किया है.

रश्मि के लिए अरहान ने की वाहियात बातें

अपमकिंग एसिसोड में रश्मि को लेकर अरहान खान शॉकिंग स्टेटमेंट देते दिखेंगे. प्रोमो वीडियो में शेफाली बग्गा से बातचीत में अरहान कह रहे हैं- अगर मैं बिग बॉस की ट्रॉफी जीतता भी हूं तो मैं उसे अपने पास नहीं रखूंगा बल्कि मैं उसे रश्मि की खुशी के लिए उसे दे दूंगा. खत्म हो चुकी थी रश्मि देसाई, सड़क पर थी. वहां से लेकर यहां तक (बिग बॉस) मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं मेरा दिल जानता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement