मिस्टर इंडिया की 32वीं एनिवर्सरी, अनिल कपूर ने वीरू देवगन को इस तरह दी श्रद्धांजलि

मिस्टर इंडिया फिल्म को रिलीज हुए 32 साल हो चुके है. अनिल कपूर ने तस्वीरों को कोलाज बनकर वीरू को श्रद्धांजिल दी है.

Advertisement
अनिल कपूर, श्रीदेवी और वीरू देवगन अनिल कपूर, श्रीदेवी और वीरू देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर 'मिस्टर इंडिया' को आइकॉनिक फिल्म माना जाता है. इसे हर एज ग्रुप के दर्शकों ने खासा पसंद किया. इसका निर्देशन शेखर कपूर ने किया था. फिल्म के एक्शन को वीरू देवगन ने कोरियोग्राफ ने किया था. बीते 27 मई को वीरू का निधन हो गया. फिल्म को रिलीज हुए 32 साल हो चुके हैं. अनिल कपूर ने तस्वीरों का एक कोलाज बनकर वीरू को श्रद्धांजिल दी.

Advertisement

अनिल ने कैप्शन में लिखा, ''बच्चों के अनुकूल एक्शन सीन ने मिस्टर इंडिया को आइकॉनिक बना दिया. मैं फिल्म की 32वीं एनिवर्सिरी को उस व्यक्ति को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने इस अविस्मरणीय पलों को संभव बनाया. वीरू देवगन एक शानदार इंसान थे और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला.''

बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर ने अरुण वर्मा का किरदार निभाया था जो अनाथ बच्चों की देखभाल करता है. फिल्म में उसे एक साइंटिफिक डिवाइस मिलता है जिसका उपयोग कर वह गायब हो जाता है. डिवाइस की मदद से वह विलेन मोगैंबो से बच्चों की सुरक्षा करता है. फिल्म में अमरीश पुरी ने मोगैंबो का रोल प्ले किया था.

वर्क फ्रंट की बात करें अनिल कपूर आखिरी बार एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई. इसमें उन्होंने बेटी सोनम कपूर के पिता का किरदार निभाया था. फिल्म में राज कुमार राव और जूही चावला ने मुख्य रोल प्ले किया था. इन दिनों अनिल मलंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है और इसका निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement