बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी और अब जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नजर आएंगी. अनन्या पांडे के बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही वह स्टार बन चुकी थीं और इसमें सबसे ज्यादा मदद उन्हें मिली सोशल मीडिया के जरिए. अनन्या अपनी तस्वीरों की मदद से सोशल मीडिया पर छा चुकी थीं.
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2019 में अनन्या ने जर्नलिस्ट सुशांत मेहता से बातचीत की. चर्चा के दौरान अनन्या ने बताया कि उनके बहुत से फैन्स हैं जो कई बार बाइक से उनका पीछा करते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनका बेस्ट फैन मोमेंट वो था जब एक लड़का उनके घर के नीचे उनके लिए तकरीबन 100 चॉकलेट्स लेकर पहुंच गया था. अनन्या ने बताया कि उन्हें चॉकलेट बहुत ज्यादा पसंद हैं.
नेपोटिज्म के सवाल पर अनन्या ने कहा, "हर किसी को अपने सपने जीने का हक है." अनन्या ने कहा कि उनके माता-पिता ने कभी उनसे नहीं कहा कि चलो तैयारी करो अब उन्हें लॉन्च करने का वक्त आ गया है. अनन्या ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की लेकिन अनन्या के काम की तारीफ हुई थी.
अनन्या पांडे ने बताया कि कॉलेज के दिनों में उन्हें कई लड़कों पर क्रश था. जब सुशांत ने उनसे पूछा कि क्या प्यार में कभी उनका दिल टूटा है? तो जवाब में अनन्या ने कहा कि दरअसल, टूटा नहीं है लेकिन उन्होंने दिल तोड़े जरूर हैं. अनन्या ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर भी बातचीत की.
aajtak.in