अमिताभ ने फेसबुक पर दी फैंस को धमकी

अमिताभ ने अपने फैंस को धमकी दी है कि वे उनकी फिल्‍म 'पिंक' का पाइरेसी वर्जन ना देखें. उन्‍होंने लोगों से कहा कि वे उनकी 'ना' को 'ना' ही समझें.

Advertisement
अमिताभ बच्‍चन अमिताभ बच्‍चन

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से कई बड़ी फिल्‍में पाइरेसी का शिकार हुई हैं. इस मसले को लेकर बिग बी भी सर्तक हो गए हैं. अमिताभ बच्‍चन ने  अपने फैंस को साफ साफ शब्दों में यह कह डाला है कि वह उनकी हालिया रिलीज फिल्म ऑनलाइन कतई ना देखें.

महानायक अमिताभ बच्‍चन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, KHABARDAAR !!! PIRATES and PIRACY , stop it !! I SAID STOP IT .. NO ..!! and NO means NO !! Stop seeing our film #PINK on TORRENT or any damn RENT .. BAS !! KEH DIYA .. Got it .. !!

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में कई फिल्‍में पाइरेसी का शिकार हुई हैं. ये फिल्‍में रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गईं. इस वजह से बॉलीवुड को कई करोड़ का घाटा उठाना पड़ा है.

इससे पहले राधिका आप्टे की फिल्म 'पार्च्ड' ऑनलाइन लीक के चलते खूब चर्चा में रही थी. पहले फिल्म 'पार्च्ड' से जुड़ी कुछ हॉट तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं और बाद में पूरी फिल्म ही टोरेंट पर लीक हो गई और वो भी अनसेंसर्ड कॉपी. हालांकि फिल्म अभी भारत में 23 सितंबर को रिलीज हो रही है.

इस साल रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब' भी रिलीज से पहले ही लीक हो गई थी. सलमान जैसे सुपरस्टार भी पाइरेसी की मार से बच नहीं पाए. इस साल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'सुल्तान' रिलीज से एक दिन पहले ही सोशल साइट्स पर आ गई थी. एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' भी टोरेंट पर लीक हो गई थी. इस साल की सबसे चर्चित फिल्म 'कबाली' भी रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement