अमिताभ ने शेयर किया पिता का थ्रोबैक Video, देसी अंदाज में परिवार की मस्ती

अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर कविताएं और जोक्स साझा करते रहते हैं, लेकिन उनकी पोस्ट्स में सबसे खास उनकी पुरानी तस्वीरें होती है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर परिवार का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे अपने पिता हरिवंश राय बच्चन, मां तेजी बच्चन, पत्नी जया बच्चन के अलावा एक और शख्स के साथ बैठकर खुशनुमा वक्त बिताते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में देखें माता-पिता संग अमिताभ की मस्ती

अमिताभ बच्चन ने यह वीडियो ट्वीट कर पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने लिखा, 'ऐसे पल...हमेशा प्यारे होते हैं और जीए जाते हैं.'. शेयर किया गया यह वीडियो एक मिनट 4 सेकेंड का है. इस छोटे से वीडियो में अमिताभ संग हरिवंश राय बच्चन और उनके पूरे परिवार का मसखरापन देखना मजेदार है. वीडियो में अमिताभ और जया, हरिवंश राय बच्चन संग मजेदार सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, यह वीडियो हरिवंश राय बच्चन के 80वें जन्मदिन का है. इसपर अमिताभ पिता से सवाल करते हैं- आप जब 60 वर्ष के हुए थे तो हमने उत्सव मनाया था, उस वक्त एक बात कही जाती थी, 'जब साठा तब पाठा', अब 80 वर्ष के होने पर क्या कहा जाता है.' इतने में पीछे से जवाब आता है- 'लप्सी'. लप्सी शब्द को सुनते हुए सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. बाद में अमिताभ की मां ने लप्सी का अर्थ समझाते हुए बताया कि यह एक मीठा खाद्य पदार्थ है.

अमिताभ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

यूं तो अमिताभ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कविताएं और जोक्स साझा करते रहते हैं, लेकिन उनकी पोस्ट्स में सबसे खास उनकी पुरानी तस्वीरें होती है. वर्क फ्रंट पर अमिताभ जल्द ही ब्रह्मास्त्र, गुलाबो सिताबो, चेहरे और झुंड जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. गुलाबो सिताबो और चेहरे फिल्म के सेट से उनकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement