बेटे और नाती के साथ कुछ इस अंदाज में दिखे अमिताभ, वायरल हो रही तस्वीर

अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं. अपनी लेटेस्ट फोटो में वे अभिषेक बच्चन और अगस्त्य नंदा के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
अभिषेक बच्चन, अग्स्त्य नंदा और अमिताभ बच्चन सोर्स इंस्टाग्राम  अभिषेक बच्चन, अग्स्त्य नंदा और अमिताभ बच्चन सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव हैं और वे अपनी फिल्म प्रमोशन्स से लेकर कई मुद्दों पर सोशल मीडिया के जरिए राय रखते आए हैं. इसके अलावा वे अपनी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. कुछ समय पहले उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें वे अगस्त्य नंदा के साथ वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे थे. अब उनकी एक और फोटो ट्रेंड कर रही हैं जिसमें वे अपने बेटे और नाती के साथ दिख रहे हैं.

Advertisement

अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'पिता, बेटा, नाती. कुछ साल पहले. ये हाथ मोड़ने का आइडिया प्लान नहीं किया गया था. बस हो गया.' बता दें कि अगस्त्य नंदा अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन के बेटे हैं. अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो 12 जून को अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में अमिताभ के रोल की काफी तारीफ हुई थी. फिल्म के प्रमोशन के लिए अमिताभ ने सेलेब्स को एक दिलचस्प टंग ट्विस्टर भी बोलने के लिए कहा था जिसे भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, करण जौहर समेत कई आर्टिस्ट्स ने परफॉर्म किया था.

Advertisement

इसके अलावा अमिताभ अयान मुखर्जी की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ब्रहास्त्र में भी दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय नजर आएंगी. इस फिल्म के अलावा वे नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में भी काम कर रहे हैं. नागराज फिल्म सैराट से जबरदस्त चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. अमिताभ इसके अलावा इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में भी काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement