महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो फैंस को काफी मोटिवेट भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में अमिताभ बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी मां के नाम से एक गुलमोहर का पेड़ अपने बंगले में लगाया है.
अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन कुछ पंक्तियां भी लिखी हैं- जो बसे हैं वे उजड़ते हैं , प्रकृति के जड़ नियम से, पर किसी उजड़े हुए को , फिर बसाना कब मना है ?...है अन्धेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है ?
अमिताभ ने लगाया गुलमोहर का पेड़
आगे अमिताभ ने लिखा- इस बड़े 'गुलमोहर' के पेड़ को मैंने एक पौधे के रूप में लगाया गया था जब हमें अपना पहला घर प्रतीक्षा (1976) मिला था...हाल ही में आए तूफान ने इसे नीचे गिरा दिया. लेकिन अपनी मां के बर्थडे 12 अगस्त को मैंने एक नए गुमोहर को उसी जगह मां के नाम से लगाया.
मालूम हो कि कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. वे मुबंई के नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन भी कोरोना से जंग जीत चुके हैं. अस्पताल में भी अमिताभ सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय थे. घर आकर भी अमिताभ फैंस के साथ अपनी गोल्डन मेमोरीज शेयर कर रहे हैं.
aajtak.in