KBC 11: हॉट सीट पर पहुंचने की 12वीं सीढ़ी, अमिताभ ने पूछा ये सवाल

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है. अमिताभ बच्चन ने शो की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए 12वां सवाल पूछा है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. अमिताभ बच्चन ट्विटर पर हर रोज एक नए सवाल के साथ आ रहे हैं. सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शो की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए बिग बी ने 12वां सवाल पूछा है. सोनी टीवी ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी किया है. इसमें अमिताभ दर्शकों से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.  हम आपको ये 10वां सवाल और इसका जवाब देने का तरीका यहां बता रहे हैं.

Advertisement

हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ सवाल पूछने से पहले एक फ्रेज कहा. अमिताभ ने कहा वर्षो अक्षर-अक्षर पढ़ कर जिसे सजाया है, उसी ज्ञान को दिखाने का समय आया है. इसके बाद अमिताभ ने 12वां सवाल पूछा. बता रहे हैं केबीसी-11 के लिए पूछा गया 12वां सवाल-

विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है?

A- स्टैज्यू ऑफ लिबर्टी

B- स्टैज्यू ऑफ यूनिटी

C- स्टैज्यू ऑफ फ्रटर्निटी

D- स्टैज्यू ऑफ डायवर्सिटी

सवाल का जवाब 2 तरीके से दिया जा सकता है. या तो आप सोनी लिव ऐप्लीकेशन के जरिए जवाब दे सकते हैं. या फिर आप एसएमएस के जरिए भी सवाल का सही जवाब दे सकते हैं. तो पहले ऐप्लीकेशन के माध्यम से जवाब देने का तरीका समझ लेते हैं. ऐप्लीकेशन के जरिए जवाब देने के लिए आपको ऐप्प इंस्टॉल करके रजिस्ट्रेशन करना है और मांगी गई डिटेल्स देने के साथ-साथ सही जवाब देना है.

Advertisement

एसएमएस के जरिए सवाल का सही जवाब देने के लिए आपके अपने फोन के एसएमएस बॉक्स में जाकर 509093 पर KBC स्पेस अपना जवाब, स्पेस अपनी उम्र, स्पेस देकर अपना जेंडर (पुरुष M, महिलाएं F, अन्य F टाइप करें) लिखकर भेज दें. उदाहरण के तौर पर यदि आप 30 वर्षीय पुरुष हैं और आपका जवाब A है तो आपको KBC A 30 M टाइप करके 509093 पर भेजना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement