अमिताभ-आलिया-रणबीर के ग्रुप को गैंग-गैंग बुलाते हैं बिग बी के ग्रैंडचाइल्ड, ये है वजह

अमिताभ बच्चन की शॉर्ट फिल्म फैमिली में काम करने वाले स्टार्स ने इसे अपने घर से बनाया था. ये फिल्म बनाने का आइडिया डायरेक्टर प्रसून पांडे का था. अब प्रसून ने इस शॉर्ट फिल्म को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

पिछले हफ्ते अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. इस शॉर्ट फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा संग साउथ, मराठी और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स ने काम किया था. इस शॉर्ट फिल्म का नाम फैमिली था. इसमें कोरोना को लेकर काफी अच्छा मेसेज दिया गया था. फिल्म की काफी तारीफ भी हुई.

Advertisement

शॉर्ट फिल्म फैमिली में काम करने वाले स्टार्स ने इसे अपने घर से बनाया था. ये फिल्म बनाने का आईडिया डायरेक्टर प्रसून पांडे का था. अब प्रसून ने इस शॉर्ट फिल्म को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है. प्रसून ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि फिल्म को बनाने के लिए वे अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात किया करते थे.

अमिताभ की 'फैमिली' को मिला ये नाम

ऐसे में अमिताभ के नाती-पोतियों ने उन सभी को गैंग-गैंग का नाम दे दिया है. प्रसून पांडे ने कहा, 'फैमिली के लोगों को कॉल्स में खोए देखकर अमित जी के पोती-नातियों ने उन्हें गैंग-गैंग का नाम दे दिया. तो हमने भी ग्रुप का नाम गैंग-गैंग रख दिया.'

इसके आगे प्रसून ने बताया कि उन्हें ये शॉर्टफिल्म बनाने का आइडिया कहां से आया था. उन्होंने कहा, 'मुझे ये फिल्म बनाने का आइडिया उस दिन आया जब 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान हुआ था. मैं इस आइडिया को लेकर सबसे पहले अमिताभ बच्चन के पास गया था और उन्हें ये बहुत अच्छा लगा था.'

Advertisement

बता दें कि अमिताभ बच्चन संग तमाम स्टार्स ने इस शॉर्टफिल्म को शेयर करते हुए लिखा था कि इसे कैसे बनाया गया है. साथ ही सभी न जनता को घर में रहने और सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कहा था. अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ मिलकर डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement