कार्टून बने अमिताभ बच्चन! दातून करने में दिक्कत दे रही पियर्सिंग

बिग बी के इस एनिमेटेड अवतार ने जीभ में पियर्सिंग करवाई हुई है जो कि वह अमिताभ के इस लाइन को पढ़ने पर दिखाता भी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले तक अमिताभ एक साथ कई फिल्मों के लिए काम कर रहे थे.

Advertisement
अमिताभ बच्चन का एनिमेटेड अवतार अमिताभ बच्चन का एनिमेटेड अवतार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले सितारों में से एक हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी फिल्मों की शूटिंग बंद चल रही है और सरकार की तरफ से साफ निर्देश हैं कि बुजुर्गों को खास खयाल रखने की जरूरत है. ऐसे में बिग बी भी घर पर रहकर ही परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और अपनी पसंदीदा चीजें कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर हाल ही में खुद का एनिमेटेड अवतार शेयर करते हुए एक कविता इस पर लिखी है जो फैन्स को काफी पसंद आई.

Advertisement

अमिताभ की इस पोस्ट पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. अमिताभ ने अपनी कविता में लिखा, "कहा था मैंने कुछ दिन पहले, बनेंगे सब cartoon. जीभ में piercing करवा लिए हैं, कैसे करें दातून. इधर से देखें, उधर से देखें, चुम्भन प्यार का ले लें. आंख जो मारी उसी को देखें, Angry look न देखें !" बिग बी अक्सर अपनी बात को कविता वाले अंदाज में कहते हैं. उनका ये स्टाइल फैन्स को पसंद भी आता है. उन्होंने दातून और पीयर्सिंग वाली बात इस कविता में अपने एनिमेशन अवतार के आधार पर कही है.

दरअसल बिग बी के इस एनिमेटेड अवतार ने जीभ में पियर्सिंग करवाई हुई है जो कि वह अमिताभ के इस लाइन को पढ़ने पर दिखाता भी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले तक अमिताभ एक साथ कई फिल्मों के लिए काम कर रहे थे. जहां एक तरफ वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे वहीं फिल्म गुलाबो सिताबो में वह एक बुजुर्ग मकानमालिक के किरदार में होंगे. अमिताभ की इन दोनों फिल्मों को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है.

Advertisement

जावेद जाफरी के नाम से फर्जी ट्वीट वायरल, एक्टर ने कहा लूंगा एक्शन

लॉकडाउन खत्म होने पर भी इन 3 शोज की नहीं होगी वापसी, चैनल ने किया बंद

ब्रह्मास्त्र का फैन्स को इंतजार

अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र की बात करें तो फिल्म तीन पार्ट में बनेगी. अब तक इस फिल्म का सिर्फ लोगो रिलीज किया गया है. फैन्स को काफी वक्त से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है लेकिन अब तक इसे रिलीज नहीं किया गया है. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किए गए इस लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे खिसकाए जाने की खबरें हैं. मनोरंजन जगत को इससे काफी नुकसान हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement