अमेरिकाज गॉट टैलेंट: राजस्थान के दो भाइयों ने दी परफॉर्मेंस, इंप्रेस हुए जज

वीडियो में दोनों भाई स्टेज पर जाने से पहले अपनी एक्साइटमेंट भी शेयर करते नजर आए. मालूम हो कि रेहान और शकिर कजिन भाई हैं. लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों रियल भाई की तरह हैं. दोनों एक-दूसरे का पूरा ध्यान रखते हैं. शाकिर 8 साल की उम्र से डांस कर रहे हैं.

Advertisement
रेहान और शाकिर (फोटो- अमेरिकाज गॉट टैलेंट यूट्यूब ग्रैब) रेहान और शाकिर (फोटो- अमेरिकाज गॉट टैलेंट यूट्यूब ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

राजस्थान (सीकर) के दो भाइयों (रेहान और शाकिर) ने रियलिटी शो अमेरिकाज गॉट टैलेंट में अपने डांस से जजेस को काफी इंप्रेस किया. जजेस को उनका डांस इतना पसंद आया कि सभी ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं. उन्हें जजेस से स्टैंडिंग ओवेशन मिला.

रेहान और शाकिर से इंप्रेस हुए जजेस

अमेरिकाज गॉट टैलेंट के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में दोनों भाई जजेस के सामने परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों भाई स्टेज पर जाने से पहले अपनी एक्साइटमेंट भी शेयर करते नजर आए. मालूम हो कि रेहान और शकिर कजिन भाई हैं. लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों रियल भाई की तरह हैं. दोनों एक-दूसरे का पूरा ध्यान रखते हैं. शाकिर 8 साल की उम्र से डांस कर रहे हैं.

Advertisement

जब रेहान ने उन्हें डांस करते देखा तो उसके मन में भी शाकिर की तरह डांसर बनने का सपना पैदा हुआ. रेहान ने शाकिर से डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. अभी रेहान 9 साल के हैं.

लखनऊ की सड़कों पर घूमे अमिताभ, बीच ट्रैफिक ऐसे शूट हुई थी गुलाबो सिताबो

कैसे अमेजन की छोटी स्क्रीन पर फिट होंगे अमिताभ बच्चन? दिया मजेदार जवाब

ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेरिकाज गॉट टैलेंट में किसी इंडियन ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई हो. इससे पहले भी कई लोग अमेरिकाज गॉट टैलेंट जा चुके हैं और जजेस को अपनी स्किल्स से इंप्रेस कर चुके हैं.

भारत के डांस क्रू V.Unbeatable ने अमेरिकाज गॉट टैलेंट 2019 के जजों के होश उड़ाकर अपने देश को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर गौरवान्वित किया था. V.Unbeatable ने इस फेमस हॉलीवुड शो के स्टेज पर अपनी खतरनाक एक्रोबेटिक्स डांस फॉर्म से आग लगाई और शो जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement