भारत को लेकर विवादित कंटेंट, एमेजॉन ने हटाया इस अमेरिकी शो का एपिसोड

मैडम सेक्रेटरी एक अमेरिकन पॉलिटिकल ड्रामा है जो एक काल्पनिक किरदार सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एलिजाबेथ मेक्कॉर्ड पर आधारित है.  इस एपिसोड में देखा जा सकता है कि मैक्कॉर्ड भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूक्लियर दस्तावेजों को साइन कराने की कोशिश करती है.

Advertisement
मैडम सेक्रेटरी सोर्स एमेजॉन मैडम सेक्रेटरी सोर्स एमेजॉन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

सीबीएस शो मैडम सेक्रेटरी सीजन पांच के पहले एपिसोड को एमेजॉन प्राइम इंडिया ने हटा लिया है. माना जा रहा है कि हिंदू चरमपंथी विचारधारा को लेकर विवादित रेफरेंस के चलते इस एपिसोड को हटाया गया है.  इस एपिसोड का नाम E Pluribus Unum है और फिलहाल ये देखने के लिए उपलब्ध नहीं है. मगर इस शो के बाकी एपिसोड्स को देखा जा सकता है.

Advertisement

मैडम सेक्रेटरी एक अमेरिकन पॉलिटिकल ड्रामा है जो एक काल्पनिक किरदार सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एलिजाबेथ मेक्कॉर्ड पर आधारित है.  इस एपिसोड में देखा जा सकता है कि मैक्कॉर्ड भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूक्लियर दस्तावेजों को साइन कराने की कोशिश करती है.

इस एपिसोड में कई डायलॉग्स ऐसे हैं जो काफी विवादित हैं. मसलन एलिजाबेथ मेक्कॉर्ड को एक स्टाफ मेंबर भारत के मौजूदा हालातों पर ब्रीफ देता है. इसके अनुसार, भारत की सरकार हिंदू चरमपंथियों का साथ दे रही है और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हिंसक हमलों पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. इस एपिसोड में आगे मैक्कॉर्ड के पति प्रोफेसर हेनरी मेक्कॉर्ड को एक भारतीय प्रोफेसर के साथ डिबेट करते देखा जा सकता है. इस मुद्दे पर बात करते हुए विजय पूछते हैं कि क्या भारत में हिंदू बहुसंख्यकों को अपने आपको डिफेंड करने का हक है या नहीं ?

Advertisement

इसका जवाब देते हुए हेनरी कहते हैं कि हिंदुओं को पूरा हक है. लेकिन आप जिसे हिंदुओं की सुरक्षा बता रहे हैं वो असल में अल्पसंख्यकों के खिलाफ आतंकवाद है जिससे भारत की सरकार मुंह मोड़ रही है. एक लोकतंत्र अपने देश के अल्पसंख्यकों के हितों की परवाह किए बिना फंक्शन नहीं कर सकता है. शो में एक समय पर कश्मीर का रेफरेंस भी लिया गया था.

नेटफ्लिक्स ने भी हटाया था कंटेंट

इस एपिसोड के काफी रहस्यमयी तरीके से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया ने एमेजॉन के इस कदम पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में नेटफ्लिक्स ने भी हसन मिन्हाज के शो दि पैट्रियॉट एक्ट के एक एपिसोड को हटा लिया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब से लगातार मिल रही शिकायतों के चलते नेटफ्लिक्स ने ऐसा करने का फैसला किया था. इस शो में हसन ने साल 2018 में इस्तानबुल में एक पत्रकार जमाल की हत्या के बारे में बात की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement